Happy Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती की शुभकामनाएं शायरी स्टेटस संदेश,Happy Hanuman Jayanti Shayari Status Message
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं शायरी स्टेटस संदेश
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. माना जाता है कि सूर्य उदय के समय भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. इसी कारण से चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. हनुमान जन्मोत्सव पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है !
Happy Hanuman Jayanti Shayari Status Message |
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं शायरी स्टेटस संदेश (Happy Hanuman Jayanti Shayari Status )
बजरंग जिनका नाम है !
सत्संग का काम है !
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है !
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां..
_____________________
सत्संग का काम है !
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है !
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां..
_____________________
लाल रंग है तन में
श्री राम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गाये जो नाम राम का,
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में,
आपको और आपके परिवार को
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामना
_____________________
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती मुबारक हो
_____________________
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती मुबारक हो
_____________________
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां.
_____________________
_____________________
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां.
_____________________
_____________________
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
_____________________
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां.
_____________________
_____________________
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां.
_____________________
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं शायरी स्टेटस संदेश (Happy Hanuman Jayanti Shayari Status )
_____________________
_____________________
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं शायरी स्टेटस संदेश (Happy Hanuman Jayanti Shayari Status )
_____________________
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
_____________________
क्या फर्क पड़ता है कि जिंदगी कैसी होगी,
विश्वास हनुमान जी पर है तो,सब ठीक ही होगा।
_____________________
हनुमान जी का नाम जो जपते हैं,
पल पल वो यहाँ हँसते हैं,
इस धरती के कण कण में मेरे हनुमान जी बसते हैं।
_____________________
संसार के कण-कण में है
वो,जीवन के क्षण-क्षण में है
वो,मैं हनुमान का भक्त हूँ
मेरे रोम-रोम रग-रग में है वो।
_____________________
संसार में सुंदर है एक नाम
जय हनुमान
इन के सहयोग से ही बनते है
भक्तो के बिगड़े काम।
_____________________
दुनियादारी की बात हम ना करते है,
हनुमान जी के भक्त है, जय हनुमान जपते है।
_____________________
माया-मोह को छोड़ दिया मैंने
हनुमान जी से नाता जोड़ लिया।
_____________________
जिनके पास हनुमान जी है,
उनके पास कुछ ना होते हुए भी सब कुछ है।
किसी और की जरूरत नहीं जब सहारा तू है,
क्या करू ज़माने का, हनुमान जी जब हमारा तू है।
_____________________
हनुमान जी की भक्ति हर चहरे की मीठी
मुस्कान होती है,
हनुमान जी की भक्ति ही सुख की
पहचान होती है,
_____________________
एक पल, एक दिन, एक साल, एक जन्म...
हनुमान जी तेरी भक्ति में मग्न रहेंगे हम।
_____________________
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं शायरी स्टेटस संदेश (Happy Hanuman Jayanti Shayari Status )
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
टिप्पणियाँ