Hanuman Stotra : विभीषण द्वारा रचित श्री हनुमान नमस्कार स्तोत्र,Shri Hanuman Namaskar Stotra composed by Vibhishana

विभीषण द्वारा रचित श्री हनुमान नमस्कार स्तोत्र

विभीषण कृत हनुमान स्तोत्र, संस्कृत में लिखा गया एक स्तोत्र है. इसकी रचना राजा रावण के भाई विभीषण ने की थी. यह स्तोत्र हनुमान जी की स्तुति, उनके गुणों की प्रशंसा, और उनकी शक्ति का वर्णन करता है. विभीषण को भी हनुमान जी की तरह चिरंजीवी होने का वरदान मिला है और वे आज भी सशरीर जीवित हैं
रावण के भाई विभीषण ने गाया था। विभीषण कृत हनुमान स्तोत्र भगवान हनुमान को प्रसन्न करने और उनके दर्शन करने का एक शक्तिशाली मंत्र है। प्रारंभ में विभीषण कृत हनुमान स्तोत्र की शुरुआत श्री हनुमान की स्तुति, उनके गुणों और जबरदस्त शक्ति की प्रशंसा से होती है। फिर बहुत ही समझदारी से भगवान हनुमान से जीवन से सभी रोग, खराब स्वास्थ्य और सभी प्रकार की परेशानियों को दूर करने का अनुरोध किया जाता है। इसके अलावा भगवान हनुमान से प्रार्थना है कि वे हमें सभी प्रकार के भय, परेशानियों से बचाएं और सभी बुरी चीजों से मुक्त करें। अंत में भगवान हनुमान से प्रार्थना है कि वे आशीर्वाद, सफलता, स्वास्थ्य और वह सब कुछ दें जो हम उनसे चाहते हैं। उपरोक्त लाभ प्राप्त करने के लिए कृपया 41 दिनों तक स्तोत्र का अखंड जाप करें।

Shri Hanuman Namaskar Stotra composed by Vibhishana

कहा जाता है कि रावण के भाई विभीषण के घर के ऊपर श्रीराम का नाम लिखा था और विभीषण ने राम की शरण में जाने के लिए सबसे पहले हनुमान जी की पूजा की थी. मान्यता के अनुसार इंद्र-देवताओं के बाद विभीषण ही धरती पर पहले व्यक्ति थे जिन्होंने हनुमान जी की स्तुति की थी। जिसके बाद विभीषण को हनुमान जी की तरह चिरंजीवी होने का वरदान मिला। विभीषण ने हनुमान की स्तुति में एक बहुत ही अद्भुत और उत्तम स्तोत्र की रचना की है।

विभीषण कृत हनुमान स्तोत्र लाभ:

विभीषण कृत हनुमान स्तोत्र यानी 'हनुमान वडवानल स्तोत्र' भगवान हनुमान को प्रसन्न करने और उनके दर्शन करने का एक शक्तिशाली मंत्र है. इस स्तोत्र में भगवान हनुमान की स्तुति, उनके गुणों और जबरदस्त शक्ति की प्रशंसा की गई है. उपासक भगवान हनुमान से जीवन से सभी बीमारियों, खराब स्वास्थ्य और सभी प्रकार की परेशानियों को दूर करने का अनुरोध करते हैं
विभीषण द्वारा निर्मित विभीषण कृत हनुमान स्तोत्र भगवान हनुमान जी को समर्पित है। विभीषण कृत हनुमान स्तोत्र का नियमित पाठ करने से सभी प्रकार की बाधाएं, भय, भूत, प्रेत बाधा, क्रोध, शत्रु बाधा, रोग तथा दुष्ट सभ्यता का नाश करने में यह स्तोत्र अत्यंत लाभकारी है।
विभीषण कृत हनुमान स्तोत्र सभी रोगों के निवारण, शत्रु निवारण, पीड़ा निवारण, अनुष्ठान निवारण, राजसत्ता मुक्ति आदि अनेक प्रयोगों में काम आता है।

इस विभीषण कृत हनुमान स्तोत्र का पाठ किसे करना चाहिए:

  • जो लोग बुरी चीजों से घिरे हुए हैं और जीवन में प्रगति नहीं कर पा रहे हैं उन्हें वैदिक नियमों के अनुसार विभीषण कृत हनुमान स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
  • उत्तम प्रदर्शन के लिए कृपया एस्ट्रो मंत्रा से संपर्क करें

विभीषण द्वारा रचित श्री हनुमान नमस्कार स्तोत्र

नमो हनुमते तुभ्यं नमो मारुतसूनवे ।
नमः श्रीरामभक्ताय श्यामास्याय च ते नमः ॥1 ॥
नमो वानरवीराय सुग्रीवसख्यकारिणे।
लंकाविदाहनार्थाय हेलासागरतरिणे ॥2 ॥
सीताशोकविनाशाय राममुद्राधराय च।
रावणान्तकुलच्छेदकारिणे ते नमो नमः ॥3॥
मेघनादमदध्वंसकारिणे ते नमो नमः ।
अशोकवनविध्वंसकारिणे भयहारिणे ॥4॥
वायुपुत्राय वीराय आकाशोदरगामिने ।
वनपालशिरच्छेद लंकाप्रसादभञ्जिने ॥15 ॥
ज्वलत्कनकवर्णाय दीर्घलांगूलधारिणे ।
सौमित्रिजनदात्रे च रामदूताय ते नमः ॥6॥
अक्षस्य वाकर्त्रे च ब्रह्मपाशनिवारिणे ।
लक्ष्मणांगमहाशक्तिघ तक्षतविनाशिने ॥7 ॥
रक्षोघ्नाय रिपुघ्नाय भूतघ्नाय च ते नमः ।
ऋक्षवानरवीरौघप्राणदाय नमो नमः ॥8 ॥
परसैन्यबलध्धाय शस्त्रास्त्रघ्नाय ते नमः ।
विषधनाय द्विषनाय ज्वरधनाय च ते नमः ॥9॥
महाभयरिपुध्नाय भक्तत्राणैककारिणे ।
परप्रेरितमन्त्राणां यन्त्राणां स्तम्भकारिणे ॥10 ॥
पयः पाषाणतरणकारणाय नमो  नमः ।
बालार्कमण्डलग्रासकारिणे भवतारिणे ॥11॥
नखायुधाय भीमाय दन्तायुधसाराय च।
रिपुमायाविनाशाय रामात्रालोकरक्षिणे ॥12 ॥
प्रतिग्रामस्थितायाथ रक्षोभूतवधार्थिने ।
करालशैलशस्त्राय द्रुमशस्त्राय ते नमः ॥13 ॥
बालैकब्रह्मचर्याय रुद्रमूर्तिधराय च।
विहंगमाय सर्वाय वज्रदेहाय ते नमः ॥14 ॥
कौपीनवाससे तुभ्यं रामभक्तिरताय च।
कौपीनवाससे तुभ्यं रामभक्तिरताय
दक्षिणाशाभास्कराय शतचन्द्रोदयात्मने ॥15 ॥
कृत्याक्षतव्यथाघ्नाय सर्वक्लेशहराय च।
स्वाम्याज्ञापर्थसंग्रामसंख्ये संजयधारिणे ॥16॥
भक्तान्तदिव्यवादेषु संग्रामे जयदायिने ।
किलकिलाबुबुकोच्चार घोरशब्दकराय च ॥17॥
सर्पाग्निव्याधिसंस्तम्भकारिणे वनचारिणे ।
सदावनफलाहार संतृप्ताय विशेषतः ॥ 18 ॥
महार्णव शिलाबद्ध सेतुबन्धाय ते  नमः  ।
वादे विवादे संग्रामे भये घोरे महावने ॥19॥
सिंहव्याघ्रादिचौरेभ्यः स्तोत्रपाठाद्भयंनहि।
दिव्येभूतभये व्याधौ विषे स्थावरजंगमे ॥20 ॥

टिप्पणियाँ