गणगौर की शुभकामनाएँ संदेश,शायरी,स्टेटस
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये गणगौर आपको
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं
आपको और आपके परिवार को गणगौर की बहुत-बहुत शुभकामनायें
_______________________
Gangaur Ki Shubhakaamanaen Sandesh, Shayari, Status, |
व्रत गणगौर का है बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया.
गणगौर की हार्दिक शुभकामनायें
_______________________
आया रे आया गणगौर का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
गणगौर की ढेर सारी शुभकामनायें
_______________________
हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेल
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका परिवार
विशिंग यू हैप्पी गणगौर
_______________________
चाँद की चाँदनी शरद की बहार
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको गणगौर का त्योंहार
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार
_______________________
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
गणगौर पर हमारी यही शुभकामना
_______________________
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को गणगौर की शुभकामनाएं
_______________________
हाँजी म्हारे आँगन कुओ खिनयदो हिवड़ा इतरो पानी
हाँजी जुड़ो खोलर न्हावा बेठी ईश्वरजी री रानी
हाँजी झाल झलके झुमना रल के बोले इमरत बानी
हाँजी इमरत का दो प्याला भरिया कंकुरी पिगानी
_______________________
माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे
आपको गणगौर की हार्दिक शुभकामनायें
_______________________
चंदन की खुशबू, फागुन की बहार
आप सभी को मुबारक हो गणगौर का त्यौहार
टिप्पणियाँ