Bhagwa Top : भगवा शायरी स्टेटस TOP हिंदी में,Bhagwa Shayari Status Top in Hindi

Bhagwa Top : भगवा शायरी स्टेटस TOP हिंदी में,Bhagwa Shayari Status Top in Hindi

भगवा रंग या केसरिया रंग, नारंगी या केसर के तन्तुओं के सिरे के रंग को कहते हैं। भारतीय धर्मों (हिन्दू, बौद्ध, जैन, सिख, एवं अन्य पन्थ) में इसका बहुत महत्व है। हिंदुओं के लिए भगवा पवित्र रंग है और अनादि काल से हिंदू संत और साधु भगवा ध्वज की पूजा करते हैं। भगवा रंग का हिंदू धर्म और संस्कृति से गहरा संबंध है. यह रंग त्यागी हिंदू भिक्षुओं के वस्त्र से लेकर आरएसएस के झंडे तक, हिंदू छवि में एक केंद्रीय स्थान रखता है. भगवा रंग के कपड़े पहनकर, कई भारतीय युवाओं ने आक्रमणकारियों - मुगलों और अंग्रेजों से संघर्ष किया. भारत के तिरंगे ध्वज के तीन रंगों में सबसे ऊपरी पट्टी का रंग भगवा ही होता है. मराठा साम्राज्य के ध्वज का रंग भी भगवा था. भगवा ध्वज, हिन्दू संस्कृति और बौद्ध संस्कृती एवं धर्म का शाश्वत प्रतीक है. यही ध्वज सभी मंदिरो, आश्रमों में लगाया जाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना का यही ध्वज था. प्रभु श्री राम, भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के रथों पर यही ध्वज लहराता था
 भगवा शायरी स्टेटस TOP हिंदी में,Bhagwa Shayari Status
___________________________

Bhagwa Top : भगवा शायरी स्टेटस TOP हिंदी में,Bhagwa Shayari Status

ना मुझे नाम चाहिये, 
ना ही मुझे ईनाम चाहिए,
मुझे तो बस भगवा से सजा, 
पूरा हिन्दुस्तान चाहिये।
___________________________

मन भी भगवा, 
तन भी भगवा, 
भगवा रंग जवानी का,
कहत कबीर सुनो भाई साधो, 
रंग हैं ये बलिदानी का।
___________________________

किसी के शोर से भारत का वंदन रुक नही सकता,
जब तक खून में हैं हलचल, 
भगवा झुक नही सकता
___________________________

भगवा अपना जीवन हैं, 
भगवा अपनी पहचान,
भगवा से हैं हिन्दू, 
और भगवा से ही हिन्दुस्तान।🚩
___________________________

भगवा की ताकत के आगे, 
ब्रम्हांड भी सर झुकाता हैं,
सुबह शाम सूरज भी, 
भगवा ओढ़कर आता हैं।
___________________________

भगवा मेरी जान, 
भगवा हैं इमान,
भोले तेरी भक्ती में, 
भगवामय सारा हिन्दूस्तान।
___________________________

तन पर भगवा और माथे पर त्रिपुंड,
गले में रुद्राक्ष और हाथ में त्रिशूल।
___________________________

Bhagwa Top : भगवा शायरी स्टेटस TOP हिंदी में,Bhagwa Shayari Status
___________________________

समय शेष हैं, शपथ धर्म की खाना हैं,
अब भारत देश मैं भगवा राज़ लाना हैं।
___________________________

समय शेष हैं, शपथ धर्म की खाना हैं,
अब भारत देश मैं भगवा राज़ लाना हैं।
___________________________

यह भी पढ़े क्लिक कर के-

गद्दारों का हाथ छोड़, 
अब त्रिशूल तलवार उठाना होगा,
भारत भूमि के वीरो, 
अब भगवा लहराना होगा।
___________________________
Bhagwa Top : भगवा शायरी स्टेटस TOP हिंदी में,Bhagwa Shayari Status
___________________________________________

मैं ज्ञान में ब्राह्मण हूँ
व्यवस्था में वेश्य हूँ
रणभूमि पर मैं क्षत्रिय हूँ
और सेवा करने मैं शुद्र हूँ
अत: मैं सिर्फ हिन्दू हूँ
__________________________

सड़क पर तूफ़ान चाहिए हाथो में भगवा
और जुबान पर जय श्री राम चाहिए !!
_________________________

राज तो भगवा धारियो का हर जगह पे है
पसंद करने वालो के दिल में
और नापसंद करने वालो के दिमाग में
जय श्री राम
_________________________

_________________________

वो भी मीट जाएंगे जो देश को तोड़ा करते थे’
भगवा जैसे शब्द को भी आतंक से जोड़ा करते थे।
जय श्री राम !जय हिन्दूत्व
_________________________

नाम जिनका राम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन के
चरणों में मेरा प्रणाम है।
_________________________

भगवा मेरी जान
भगवा ही मेरा इमान
भोले तेरी भक्ती में
भगवामय सारा हिन्दूस्तान
_________________________

जिसके जिगर में खून खोलता है..
वही हर हर महादेव बोलता है !!
_________________________

लत हिन्दुगिरी की लगी है
तो नशा अब सरे आम होगा
हर लम्हा मेरे जीवन का
सिर्फ हिन्दुत्व के नाम होगा.
जय हिन्दुत्व
_________________________

तो पूरे विश्व में अपना राज होता
भगवा आतंकवाद होता
तो मेरे राम तंबू में न होते .
जय श्री राम
___________________________
 भगवा शायरी स्टेटस TOP हिंदी में,Bhagwa Shayari Status
___________________________________________

टिप्पणियाँ