55+खाटू श्याम शायरी हिंदी में,55+Khatu Shyam Shayari in Hindi

55+खाटू श्याम शायरी हिंदी में,55+Khatu Shyam Shayari in Hindi 

नजर के सामने रहना, और नजर नहीं आना
तुम्हारे सिवा ये हुनर, किसी को नहीं आता
कर दो शामिल हमें भी, अपने उन बन्दो में कान्हा
जो सोते है तुझे याद कर के, और उठते हैं तेरा नाम लेके
।। जय श्री श्याम।। 
_____________________________
55+Khatu Shyam Shayari in Hindi

करूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहां मिलेगी
जहां होगी महफिल मेरे श्याम सरकार की
मेरे यारों मेरी रूह वहां मिलेगी।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

आंखे खोलू तो चेहरा तुम्हारा हो,
बंद करूं तो सपने तुम्हारे हो,
मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं,
अगर लब पर बाबा नाम तुम्हारा हो।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

इतनी मेहरबानी मेरे श्याम बनाये रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना।
ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दों से, 
इतना रहम तू मेरे श्याम मुझपे बनाये रखना।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

रूतबा तेरा जहां में, 
अंदाज गजब निराला है।
सिंघासन पर खूब सज रहे, 
रूप तेरा मतवाला है।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

मेरे श्याम... तेरी मोहब्बत से भर रखी है,
हमने अपने दिल की तिजोरी
कोई कोहिनूर भी ला के दे
तो भी मैं सौदा ना करूँ।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

फूल है हम बाबा आपकी बगीचे के, स्हलाना आपका काम, 
मुरझा भी जायें कभी तो, हमें फिर से खिलाना आपका काम,
ऐसी महक भर दो हममें, जो छुये हमें वो भी महक जाये,
जो हमें देखे वो भी महक जाये, कि देखो वो है फूल श्याम बगीची का
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

सांवरे... जब से देखा नजारा आपका 
दुनिया के नजारे भूल गये।
जब से पकड़ी चौखट आपकी
हम सारी चौखट भूल गये।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

आंसू कभी आंखों में ये भरने नहीं देता,
दर्द भी चेहरे पे उभरने नहीं देता,
इस तरह रखता है मेरा सांवरा मुझको,
की टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

मेरे जिस्म जान में श्याम, बस नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ, तो यह अहसास भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने यह मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हें में श्याम प्यार तुम्हारा है।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

मेरे बाबा तेरा शुक्र कैसे करूं मेरे बाबा
मैं तो रत्ती भर भी तेरे काबिल नहीं
तेरे प्रेम से जिन्दा हूँ मैं...
तेरे सिवा इन लहरों का कोई साहिल नहीं
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

मुझे तेरी सेवा मिली मेरे लिये यही बहुत बड़ी सौगात है
सांवरे मुझे कुछ देना ना देना मर्जी तेरी है
पर जो इस दिल में है उसकी झोली खुशियों से भर देना
तुझसे ये मेरी अर्जी है। 
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

मुझे गले से लगा लो बाबा, आज दिल बहुत उदास है
अब तो बस तुमसे मिलने की ही आस है।
रो रोकर मैं पुकारूँ, तुम आते क्यों नहीं,
अपने चरणों से उठाके मुझको गले लगाते क्यों नहीं।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

ओ सांवरिया...तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर पल मेरे पास है।
मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी, 
जिन्दगी की आरजू सिर्फ तुम्हारे साथ है।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

मेरे श्याम.. मुझे मंजूर है ये सौदा, 
आप यूं ही याद आते रहो।
आंसुओं के सहारे ही सही, 
मेरे नैनों में समाते रहो।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

लत तेरी ही लगी है श्याम नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा मेरे इश्क का श्याम सिर्फ तेरे नाम होगा
पागल हूँ तेरे प्यार में मैं श्याम, ये चर्चा खुलेआम होगा। 
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

जितना मजाक दुनियां उड़ाती हैं
उतनी ही तकदीर जगमगाती है
जब सर पर मेरे बाबा का हाथ होता है
तो जिन्दगी पल भर में बदल जाती है।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

कर लो हमसे भी थोड़ी-थोड़ी बात सांवरे
मेरे नैना भी करते है तेरा इंतजार सांवरे
बात मानो कभी तो मेरे श्याम सांवरे,
या फिर इतना ही कह दो, 
आती तुमको हमारी नहीं याद सांवरे।
देना जितनी सांसे, बस हो तेरे नाम की
बाकी सांसे मेरे नहीं कोई काम की सांवरे।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हें कैसे 
कहूँ श्याम कितना चाहूँ तुम्हें।
बस तुमसे ही है ये जिन्दगी मेरी
यूँ ही कैसे भूल जाऊँ तुम्हें।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

हर आहट पर तेरी ही तलाश है, 
आंखो को तेरी ही प्यास है।
न याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

तेरी निराली नजर मैंने रहमत भरी देखी
तेरी कृपा से सूखे पेड़ की टहनी हरी देखी
सकलाई मैंने बाबा तेरी खरी देखी
की देते नहीं देखा मगर, झोली भरी देखी।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

तुम जानते हो फिर भी क्यूँ, अनजान बन गये
किस अजनबी के आज तुम, मेहमान बन गये
दर्शन बगैर दिल मेरा रहता है दुःखी-दुःखी
रोती है तेरी याद में आँखे झुकी-झुकी।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

रख लूं नजर में चेहरा तेरा, दिन रात इसी पे मैं मरता रहूं।
जब तक ये सांसे चलती रहे, मैं जय श्री श्याम जपता रहू।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ, 
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी,
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

सज धज के बैठे हो श्याम तुम
लुटा रहे हो अपना तुम भण्डार।
भक्तों को मिल रही अपार खुशियां
लूट के प्यारे श्याम तेरा ये प्यार।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

हर सांस मेरी, तेरी कर्जदार है
दिल में बसा एक तेरा ही प्यार है।
डरता नहीं अब गम की धूप में निकलने से मैं
जनता हूं मेरे श्याम तू मेरा रखवार है।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

मुश्किल राह भी आसान हो जाती है
हर राह पर पहचान हो जाती है।
जो कहते अपने दिल से जय श्री श्याम
उसकी किस्मत भी गुलाम हो जाती है। 
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

तमन्ना हो श्याम से मिलने की, 
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेंगें।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

मेरे श्याम न जाने कितनी मिठास है तेरे नाम मे
सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया
तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं
!! जय श्री श्याम !!
_____________________________

मेरी हर खुशी का नाम मेरा श्याम है। 
मेरी हर सुबह और शाम मेरा श्याम है।
मायावी दुनिया तो तप्ती दोपहर जैसी है।
ठण्डी मीठी छाया सा आराम मेरा श्यामह ै।। 
।। जय श्री श्याम।। 
_____________________________

थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं।
मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,
ऐसे दयालु है मेरे श्याम, 
दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। ।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम।।
घड़कता है दिल बस श्याम तुम्हारी आरजू में
फिर कैसे ना कहूँ श्याम मेरी जान हो तुम।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

तेरी कृपा के सहारे, पले जा रहा हूँ
कांटों में फूल बनके, खिले जा रहा हूँ।
पैर भी तूने दिये, जिन्दगी भी तेरी है
तू चलाये जा रहा है, मैं चला जा रहा हूँ।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा
बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

उम्मीद बिखरी पड़ी थी...नाव भी टूटी पड़ी थी,
पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका
क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी
!! जय  खाटू वाले की !!
_____________________________

श्याम अगर तेरा सहारा न होता,
ते सुन्दर संसार हमारा न होता।
तूफानों की तबाही में गुम हो जाते,
अगर सर पे हाथ तुम्हारा न होता।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो।
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो।
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

जो तेरे नाम पर ही श्याम, जीते है मरते हैं,
उनके दिन सुख चैन से ही, सदा गुजरते हैं
तुमसे ही लगन लगाते हैं, रात-दिन तेरे खाते हैं।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

चिन्ता मत कर चिंतन कर तू, 
श्याम नाम का मनन कर तू।
यह तो रोते को हंसा देता है
इस नाम वो शक्ति है जो
मुर्दे को जगा देता है। 
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

जिसके पास है श्याम नाम की सम्पत्ति
वहां निवास करती है सुख और सुमति
लीला घोड़ा घुमता हैं उस आंगन में 
दूर रहती है कुमति और विपत्ति
।। जय श्री श्याम।। 
_____________________________

दिल की हर तमन्ना पूरी करता,
ये है श्री श्याम धन लखदातार,
खाली कभी कोई ना जाता यहां से
ऐसा श्री श्याम धनी का दरबार
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

लाइन में लगा भक्त दूर से बाबा को जिस तरह से देखता है,
यकीन है सांवरे मन्द-मन्द तू भी उसे देख हंसता है। 
तेरा दर्शन कर जब विदाई की आंसू आंखों में लिये जाता है।
यकीन है सांवरे वो आंसू तेरा मन भी बहुत तड़पाता है। 
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में।
पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

कौन बड़ा कौन छोटा, ये पहेली राज है।
जो है करीब मेरे श्याम के, उनकी तो बात ही कुछ खास है।
मत भूलो श्री श्याम नाम को, जाना सागर पार है।
जीवन है छोटी सी नैया, श्यामनाम पतवार है।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

मेरे खाटूवाले श्याम एक विनती सुन लेना।
अपने भक्तों में बस मेरी गिनती कर लेना।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

ले आओ कहीं से, मोहब्बत के हकीम को,
इस महफिल में तो सभी, सांवरे के इश्क के मरीज हैं।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

कट रही है जिन्दगी हमारी श्याम सिर्फ तेरे ही सहारे।
भटकना ना पड़े मुझे श्याम, लगा लो गले हारे के सहारे।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

श्याम इस दिल में बसान की इजाज़त दे दो
मुझको तुम अपना बनाने की इजाजत दे दो।
तुम मेरी जिन्दगी का एक हसीं लम्बा हो
फूलों से श्याम सजाने की इजाज़त दे दो।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________________

तू थामके मेरी बाँहें हे श्याम
मुझे मंजिल तक पहुँचा देना
तू संग है तो हार का डर नहीं
दुश्मन को भी गले लगा देना
।।जय श्री श्याम।।
_____________________________

टिप्पणियाँ