राम नवमी 2 लाइन शायरी, स्टेटस, संदेश शुभकामनाएं (Ram Navami 2 Line Shayari,)
Ram Navami 2 Line Shayari, Status,Sandesh Wishes |
राम नवमी 2 लाइन शायरी, स्टेटस, संदेश शुभकामनाएं
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
राम नवमी की बधाई !
________________________
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये श्रीराम की मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती – जय श्रीराम राम नवमी की बधाई !
________________________
गरज ⚡उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय #श्रीराम का नारा
राम नवमी की बधाई !
________________________
हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ लेकर निकलते है राम नवमी की बधाई !
________________________
श्री रामचंद्र कृपालु भज मन हरण भवभय दारुणम.
नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज,
पद कंजारुणम.
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं राम आपके जीवन में प्रकाश लायें!
________________________
हे मेरे प्रभु श्रीराम ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए ना ऊँची ☝ हस्ती चाहिए
मुझे तो हे प्रभु आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए
________________________
जिसके मन में श्रीराम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है
राम नवमी की बधाई !
________________________
राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
________________________
राम जी की ज्योति ✨ से नूर मील है, सबके दिलों ❤ को शूरुर मिलता है,
जो भी जाम है राम जी के द्वार, कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है “जय श्रीराम”
________________________
गली-गली में ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में राम होना चाहिए ! राम नवमी की बधाई !
________________________
जिंदगी मौत तक जाती है
और मौत भी मेरे श्रीराम के चरणों में आकर झुक जाती है
राम नवमी की बधाई !
________________________
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें!
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये!!
रामनवमी की शुभकामनायें!
________________________
धन्य हो श्रीराम तुम्हारी, एक कोडी नही खजाने मे,
फिर भी तीनों लोक अपनी बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने मे
राम नवमी की बधाई ! 🙏
________________________
राम आपके जीवन में प्रकाश लायें! राम आपके जीवन को सुंदर बनायें!
तेज कर अज्ञान का अंधकार, आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये!!
रामनवमी की शुभकामनायें
________________________
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये
राम नवमी की शुभकामनाएं!
________________________
राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
________________________
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को श्रीराम बोलते हैं
जय श्रीराम… हेप्पी रामनवमी…
________________________
गरज उठे गगन सारा, समुद् छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा !राम नवमी की बधाई !
________________________
जिनके मन में श्री राम हैं।
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है।
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया।
संसार में उसका कल्याण है।
राम नवमी की बधाई !
________________________
भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन।
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं।।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
________________________
निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
________________________
मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम
मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू...
राम नवमी की बधाई !
________________________
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
आपको एवं आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं!
________________________
जिनके मन में हैं श्री राम
भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका है कल्याण
राम नवमी की बधाई !
________________________
कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करूं प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल हों मेरे सब काम…
राम नवमी की शुभकामनाएं!
________________________
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा
रामनवमी की शुभकामनाएं!
________________________
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई॥
श्री राम नवमी पर्व पर हार्दिक बधाई।
________________________
नाम जिनका राम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है.
आप सभी को Happy Ram Navami
________________________
रामनवमी के दिन लोग ये काम करते हैं:-
- पवित्र नदियों में स्नान करना
- भगवान राम का अभिषेक कर पूजा-अर्चना करना
- वैष्णव हिंदू मंदिरों में जाकर प्रार्थना करना
- उपवास करना
- आध्यात्मिक प्रवचन सुनना
- भजन या कीर्तन (भक्ति गीत) गाना
- कुछ भक्त राम की छवि को पालने में रखकर शिशु की तरह उनकी पूजा करते हैं
- धर्मार्थ कार्यक्रम और सामुदायिक भोजन आयोजित करना
टिप्पणियाँ