शुभ प्रभात हिंदी शायरी इमेजेस ! Shubh Prabhat Hindi Shayari!

शुभ प्रभात हिंदी शायरी इमेजेस ! Shubh Prabhat Hindi Shayari!

नई सी सुबह नया सा सवेरा, 
सूरज की किरण मे हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा.
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
Shubh Prabhat Hindi Shayari!
______________________________

न रूठा किसी से कीजिये,
न झूठा वादा किसी से कीजिये,
कुछ फुरसत के पल निकालिये,
कभी खुद से भी मिला कीजिये.
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

हम ना सोचें हमें क्या मिला
हम ये सोचे किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाँटे सभी को
सब का जीवन ही
बन जाए मधुबन
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

राह मुश्किल हैं पर नामुमकिन नहीं
मंजिल हमारी दूर हैं पर हौसले कम नहीं
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

सफल होना चाहते हो तो रात में ज़्यादा सोना नहीं
प्यार चाहते हो तो अपनों को कभी खोना नहीं
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

खुशियां भी चली आती है मेरे पास,
जब सुबह होती है मेरी आपके साथ.
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

रात का पता नीं चलता है सुबह हो जाती हैं,
इस कदर आपकी हमें याद आती हैं.
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

मेरी हर ख़ुशी के पीछे इतनी सी बात हैं,
हर पल हर दिन हर सुबह तू मेरे साथ हैं.
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

रिश्तों मे प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटनेवाला एहसास रहे,
कहने को छोटी सी है ये जिंदगी,
लंबी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे।
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

ज़िन्दगी वही है जो हम आज जी रहे है,
कल जो जियेंगे वो उम्मीद होगी.
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को,
सपनों के लिए तो ज़मीं जरूरी है.
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है.
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

तुझसे न कभी कोई मैं शिकायत करता हु,
आँख खुलते ही हर सुबह तुझे याद करता हु.
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
मेरे होठो पे तेरी खुशियों की फरियाद होती है.
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को
सपनों के लिए तो ज़मीं जरूरी है
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

अच्छे काम करते रहिए,
चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे।
आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है
सूरज फिर भी उगता है।
आपका दिन शुभ हो 
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो।
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

अपनी ज़िन्दगी पर कभी अफ़सोस मत करना
हो सकता है जिस ज़िन्दगी का आपको अहसास नहीं है
वो किसी और के लिए सपने जैसा हो
सुप्रभात सुविचार
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

सागर में गहराई होती है,
यादों में तन्हाई होती है,
इस व्यस्त जिंदगी में कौन किसको याद करता है,
अगर कोई याद करता है तो उसकी यादों में सच्चाई होती है।
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

क्या कहें कुछ कहा नही जाता
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता
दोस्ती हो गई है आपसे इस कदर की
याद किए बिना अब रहा नही जाता।
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

हम नजरों से दूर हैं आंखों से नही
हम ख्वाबों से दूर हैं ख्यालों से नही
हम दिल से दूर हैं धड़कनों से नही
हम आपसे दूर हैं आपकी यादों से नही।
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

खिलखिलाती सुबह ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों, बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ साथियों,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________
शुभ प्रभात हिंदी शायरी इमेजेस ! Shubh Prabhat Hindi Shayari!

____________________________

संघर्ष की रात जितनी अँधेरी होती है,
सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है.
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

सूरज निकल चूका है, और आकाश रंगीन है,
यह बहुत सुंदर है और ऐसे ही आप भी हैं।
सुप्रभात। आपका दिन मंगलमय हो।
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

 Shubh Prabhat Hindi Shayari!

____________________________

जिलों अपनी ज़िंदगी इस खूबसूरत व्यक्त के साथ,
न जाने ये फिर आए न आए।
फूलों सी आपकी ज़िंदगी महके,
और ये व्यक्त कभी न गुजर पाए।
खूबसूरत सवेरा
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

लगता था जीवन
बदलने में वक्त लगेगा
लेकिन किसे पता था
बदला हुआ वक्त
खुद जीवन बदल देगा।
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

कभी देखो मन नहीं जागे
पीछे पीछे सपनों के भागे
एक दिन सपनों का राही
चला जाए सपनों के आगे कहाँ
ज़िंदगी …
! शुभ प्रभात ! Shubh Prabhat !
______________________________

टिप्पणियाँ