श्री कृष्णा शायरी कोट्स इन हिंदी,Shri Krishna Shayari Quotes in Hindi

श्री कृष्णा शायरी कोट्स इन हिंदी

श्रीकृष्ण, हिन्दू धर्म में भगवान हैं। वे विष्णु के 8वें अवतार माने गए हैं। कन्हैया, माधव, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी उनको जाना जाता है। कृष्ण निष्काम कर्मयोगी, आदर्श दार्शनिक, स्थितप्रज्ञ एवं दैवी संपदाओं से सुसज्जित महान पुरुष थे।

छोड़कर अब सब मोह माया,अपने जीवन में मस्त रहता हु 
अब बस अपने श्री कृष्ण में, हर पल व्यस्त रहता हु
__________________________
Shri Krishna Shayari Quotes in Hindi

Shri Krishna Quotes
खो गया था इस जहां की भीड़ मैं कही
फिर किसी ने आकर एक बात कही
तुम्हे कुछ पाना है तो कान्हा को ढूंढ
वह भी रहते है यही कही।
__________________________

Shri Krishna Shayari 
प्रभु खोजने से नहीं मिलते…
उसमें “खो – जाने” से मिलते है…!
!! जय श्री कृष्णा !!
__________________________

Shri Krishna Quotes
बंधो श्री कृष्ण की भक्ति से ऐसे बंधो की 
सब दुखों से आज़ाद हो जाओ
__________________________

Shri Krishna Shayari 
जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं
__________________________

Shri Krishna Quotes
कान्हा को चाहने के सिवा कुछ और 
मैने कभी चाहा ही नही...
__________________________

Shri Krishna Shayari 
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है, गोकुल ज़िनका धाम है !
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा, बारम्बार प्रणाम है !
__________________________

Shri Krishna Quotes
आंखों में बसे हो तुम सांसों में बसे हो तुम,
हे मेरे कान्हा मेरे सब कुछ हो अब तुम।
__________________________

Shri Krishna Shayari 
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही
मेरे कान्हा की याद आते ही
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
__________________________

Shri Krishna Quotes
इरादे जिनके पुख्ता हो
वही श्री कृष्ण की भक्ति करते है। 
__________________________

यह भी पढ़े क्लिक कर के-

Shri Krishna Shayari 
वो दिन कभी न आए,
हद से ज्यादा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका कर रखना,
“मेरे कन्हैया”
की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये.
__________________________

Shri Krishna Quotes
जब भी हार जाता हूं तो तकलीफ तो होती है 
मगर ये बात हौंसला देती है की
श्री कृष्ण अब भी मेरे साथ है। यह तो उन के द्वारा ली
गई परीक्षा है। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ..
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ..
!!…मेरे कान्हा मेरी दुनिया…!!
__________________________

Shri Krishna Shayari 
सुध-बुध खो रही राधा रानी
इंतजार अब सहा न जाएँ
कोई कह दो सावरे से
वो जल्दी राधा के पास आएँ
__________________________

Shri Krishna Quotes
बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है। 
श्री कृष्ण पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा
__________________________

Shri Krishna Quotes
कि हुआ अच्छा तुम चले गए
हमे भी अपने कृष्णा मिल गए। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया…
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया…
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में…
“श्री राधे कृष्ण” नाम लिख दिया…
__________________________

Shri Krishna Quotes
उन पर ध्यान मत दीजिये 
जो आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं, 
आप सिर्फ श्री कृष्ण की भक्ति किजिए
यह बुराई करने वाले वही लोग है जो तड़प तड़प के मरते है। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु,
लोग तो पत्थर पूजते है,
मेरी तो पूजा है तु,
पूछे जो मुझसे कौन है तु ?
हँसकर कहता हुँ,
जिंदगी हुँ मैं और साँस है तु…
__________________________

Shri Krishna Quotes
पहले ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं ..!!
पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थे 
अब श्री कृष्ण की भक्ति करते है। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
राधा के दिल की चाहत है कृष्ण,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा…
__________________________

Shri Krishna Quotes
माया को चाहने वाला अक्शर 
बिखर जाता हे और 
श्री कृष्ण को चाहने वाला 
निखर जाता हे 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो,
मेरे नैनो की पलकों में कान्हा तस्वीर तेरी हो,
बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर…
तुझे हर पल देखू मेरे कन्हैया ऐसी तकदीर हो….
__________________________

Shri Krishna Shayari 
जो सब करते है वही तमने की
कान्हा जी की भक्ति 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
एक तरफ साँवले कृष्ण,
दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
__________________________

Shri Krishna Quotes
क्या अपना क्या पराया जब लोगो में ठुकराया
हमें अपने कान्हा जी ने अपनाया 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ
हो न फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ …मैँ न रहुँ साँवरे.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ
__________________________

Shri Krishna Quotes
ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,
हे श्री कृष्ण आप ही तो मेरे हर पल साथ है। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन
__________________________

Shri Krishna Quotes
हम भी हारे है सब कुछ दुनिया से 
पर अब भरोसा कान्हा जी पर है। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं
हब तो मेरे श्री कृष्ण ही है जो मुझे अपने लगते है। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का..
वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.
जय श्री कृष्णा
__________________________

__________________________

Shri Krishna Quotes
दिन रात एक ही आस रहे, सिर पे
श्री कृष्ण का हाथ रहे,
__________________________


Shri Krishna Shayari 
मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत
नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है
__________________________

Shri Krishna Quotes
जब भी हम दुखी होते है 
आँखें बंद करके श्री कृष्ण को याद कर लेते है। 
__________________________

परवाह नही जमाना खिलाफ रहे 
सिर्फ मेरे श्री कृष्ण मेरे हमेशा साथ रहे
__________________________

Shri Krishna Shayari 
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे.
__________________________

Shri Krishna Quotes
जिंदगी में कान्हा जो मिले तो मुझे लगता है 
मुझे पूरी दुनियां ही मिल गई। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है
__________________________

Shri Krishna Quotes
श्री कृष्ण की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
__________________________

Shri Krishna Shayari 
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था
__________________________

Shri Krishna Quotes
सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
इस दुनिया के झंझट से दूर 
मेरे कान्हा के चरणों में स्थान चाहिए। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राधे कृष्णा, राधे कृष्णा बोलने बीमारी है….
__________________________

Shri Krishna Quotes
श्री कृष्ण को समझने की कोशिश ना करो। 
अगर करनी ही है तो श्री कृष्ण की भक्ति करो। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार
__________________________

Shri Krishna Quotes
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे श्री कृष्ण के दर्शन का यही कमाल है। 
__________________________

Shri Krishna Shayari 
तुम क्या मिले की साँवरे,
मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया…
__________________________

टिप्पणियाँ