रंग बरसे होली शायरी और स्टेटस,Rang Barse Holi Shayari and Status

रंग बरसे होली शायरी और स्टेटस

रंगों के होते कई नाम
कोई कहे पीला कोई कहे लाल,
बधाई हो आपको इसकी क्योंकि
आप ही से बनती मेरी होली कमाल।
होली मुबारक हो!
___________________________

वृन्दावन की फूलवाली होली से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार,

राधा भगवान कृष्ण से नाराज थीं क्योंकि वह काफी समय से उनसे नहीं मिले थे। यह जानने पर कृष्ण तुरंत वहां गए। उनका आगमन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को हुआ। उनके आते ही राधा प्रसन्न हो गईं और उनके चारों ओर हरियाली छा गई। राधा को प्रसन्न करने के लिए भगवान कृष्ण ने उन्हें चिढ़ाने के लिए एक खिलता हुआ फूल तोड़ कर फेंक दिया। राधा ने भी वैसा ही किया. यह देखकर वहां मौजूद गोपियां भी एक-दूसरे पर फूल बरसाने लगीं। इसलिए इस दिन फूलों से होली खेलने की परंपरा शुरू हुई।


Rang Barse Holi Shayari and Status

रंग बरसे होली शायरी और स्टेटस,Rang Barse Holi Shayari and Status

___________________________

गुलाल का रंग है और है गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणें है और है खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी है और है अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
___________________________

___________________________

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं..
___________________________

हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
इतना रंग जाओ आप रंगों से कि
रंग छुड़ाने के लिए आप तरसे..
___________________________

रंग जो लगा है तेरे प्यार
रंग वो कभी ना छूटे
हर रंग छूटे ज़िन्दगी का
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे
___________________________

जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
हैप्पी होली…
___________________________

लाल हरे सब रंग रखें हैं,
जो भी चाहिए ले ले तू,
मेरे पास स्टाक पड़ा है,
इसकी फिकर न करियो तू।
___________________________

तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में
___________________________

प्यार,सदभावना, स्नेह,दुलार,
सम्पन्नता, मोहब्बत और सदाचार,
इन सातो रंगो की आपके जीवन में हो बौछार,
यह होली आपके जीवन में लाये सतरंगी बहार।
होली की रंगीन शुभकामनाएं।
___________________________

हर तरफ हो उत्साह और उमंग,
हो चारों तरफ खुशियां और
चढ़े सब पर होली का रंग।
___________________________

सदा खुश होते है
जब होते है अपनों के संग,
खुशियाँ कभी न हो कम,
बिखरे होली के ऐसे रंग।
___________________________

होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो।
गुजिया की मिठास हो, हर बात खास हो।
सबके दिल में प्यार हो, यही सबका त्योहार हो।
आओ हम सब मिलकर
ढेर सारे मजे करें और खुशियां मनाएं,
मेरी तरफ से आप सबको
होली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
___________________________

राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली।
___________________________

हर इंसान में छुपा होता है एक बच्चा,
आप हमसे प्यार करते है सच्चा।
हर पल हर दिन खुश रखूंगा तुम्हें
यह वादा है मेरा सच्चा।
होली की बधाइयाँ
___________________________

दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है
___________________________

प्रेम के रंग में राधा ऐसी रंग गई
भूलकर सुध-बुध सारी
दीवानी कान्हा की हो गई
जब कान्हा होली खेलने आएगा
लेकर अपने यारों की टोली
तभी खुशनुमा कहलाएगी राधा की होली
___________________________

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-  होली की स्पेशल शुभकामनाएं शायरी
___________________________

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
___________________________

इस बार तुम्हें अपने
प्यार के रंग में ऐसे रंग रंगुगा
छूट जाएगा रंग सारा
पर मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा
___________________________

होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे-भीगे गीत सुनाती
पिचकारी से रंग बरसाती।
हैप्पी होली!
___________________________

फाल्गुन की मस्ती सब ओर छाई है,
कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना…
जिंदगी में हर पल हो आपको खुशियां नसीब,
ऐसी मेरी ओर से होली की शुभकामना…।
___________________________

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के- संदेश होली शायरी टॉप
___________________________

होली के दिन की ये अपनी मुलाकात याद रहेगी,
गुलाल की ये बरसात याद रहेगी,
तुझे मिले हमेशा रंगीन दुनिया ऐसे ही,
मेरे दिल की खुद से यही फ़रियाद रहेगी..!!
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
___________________________

रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास,
ख़ुशियों से भर जाए आपकी झोली,
इस तरह की हो इस बार की होली।
___________________________

आओ मनाये छोटी-छोटी खुशियां,
तभी हँसेगी साथ हमारे दुनियां,
रंगों के साथ बिखेरो ढेरो खुशियां,
तभी झूमेगी साथ हमारे दुनिया।
___________________________

होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा।
हैप्पी होली
___________________________

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के- 2024 ! टॉप 10 + होली शायरी विशेस !

टिप्पणियाँ