ईश्वर (भगवान पर विश्वास शायरी
ईश्वर शब्द संस्कृत के शब्द 'ईश्' से बना है, जिसका मतलब है नियंत्रित करना. ईश्वर को अक्सर अस्तित्व का सबसे बड़ा एकक माना जाता है. ईश्वर को अक्सर सभी चीज़ों का कारण माना जाता है और इसलिए उसे विश्व का स्रष्टा, पालनकर्ता, और शासक माना जाता है. ईश्वर को अक्सर निराकार और भौतिक सृष्टि से स्वतंत्र माना जाता है
दोस्तों भगवान पर भरोसा करना जरूरी है और जो इंसान भगवान पर भरोसा करते है वो सकरात्मक भावना रखते है और अगर आप को भी भगवान पर विश्वास है तो आप को भी मेरी पोस्ट भगवान पर विश्वास शायरी पसंद आयगी
Ishwar (Bhagwan par Vishvaas shayari
मन मे मेरे सदा मेरे भगवान वास्ते है
चाहे जितनी भी मुश्किल हो भगवान मेरे साथ रहते है
ईश्वर में आस्था है तो
उलझनों में भी रास्ता है
_____________________
(Bhagwan par Vishvaas shayari |
Ishwar Vishvaas shayari
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी…
और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी…!!
_____________________
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी…
और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी…!!
_____________________
bhagwan Vishvaas shayari
मुझे अपने आप मे कुछ इस तरह बसा लो भगवान
की अगर मै टूट भी जाऊ तो कोई गम ना हो
_____________________
की अगर मै टूट भी जाऊ तो कोई गम ना हो
_____________________
Ishwar shayari
यकीन करो..जब भगवान देगा
बेहतर नहीं, बेहतरीन देगा
_____________________
Ishwar Vishvaas shayari
मै गिरु तो मुझे उठा लेना
मै थकूं तो मुझे हिम्मत देना
मै डरु तो मुझे हिम्मत देना
चाहे कुछ भी हो भगवान तुम मेरा विश्वास टूटने मत देना
_____________________
Ishwar Vishvaas shayari
मुझे भरोसा है मेरे भगवान पर
वो मुझे कभी हारने नहीं देंगे
_____________________
Ishwar shayari
आँखे बंद जुबान खुली रखते है
हम हर वक्त भगवान को अपने पास रखते है
_____________________
हम हर वक्त भगवान को अपने पास रखते है
_____________________
bhagwan Vishvaas shayari
वो तैराक भी डूब जाते हैं जिनको ख़ुद पर गुमान होता हैं
और वो गँवार भी डूबते-डूबते पार हो जाते हैं,
जिन पर भगवान मेहरबान होते हैं!
_____________________
Ishwar Vishvaas shayari
हे ईश्वर…
सबकी खुशी में हो खुशी, ऐसा मेरा नजरिया कर दें
सबके चहरे पर खुशी ला सकूँ, तू मुझे ऐसा जरियां कर दें…
_____________________
Ishwar Vishvaas shayari
पीछे देखे और प्रभु का धन्यवाद दे
आगे देखें और प्रभु पर विश्वास रखें
_____________________
bhagwan Vishvaas shayari
मुझे मेरा अब कुछ बचा नहीं है
मै पूरी तरह भगवान का बन चुका हु
_____________________
Ishwar Vishvaas shayari
दुनिया से मुझे क्या मै तो खुद भी एक मतलबी हु
है भगवान मै तो तुझे याद भी मुसीबत मे ही करता हु
_____________________
Ishwar shayari
जो कुछ है तेरे दिल में, सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नज़र है…
_____________________
bhagwan Vishvaas shayari
हे परमात्मा…
चाह नहीं मेरी कि, पूरा पथ जान सकूं,
दे प्रकाश इतना कि, अगला हर कदम पहचान सकूं…
_____________________
Ishwar Vishvaas shayari
वक़्त बुरा है,पर साथ तेरा है,
ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है।
_____________________
Ishwar shayari
मुझे मालूम है भगवान मेरी गलतिया
मै यूँ ही नहीं बार बार तेरे दरपे आता हु
_____________________
मै यूँ ही नहीं बार बार तेरे दरपे आता हु
_____________________
bhagwan Vishvaas shayari
इतना सच्चा हो हमारा विश्वास
हमारे हृदय में ईश्वर सदा करे वास
_____________________
Ishwar shayari
“वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है,
ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है।”
_____________________
bhagwan Vishvaas shayari
मुझको थोड़ी और शक्ति दे भगवान
मै लड़ सकु दुनिया के इस नफरत से बस इतनी हिम्मत दे भगवान
_____________________
Ishwar Vishvaas shayari
मेरे हाथ सदा भगवन की प्राथना लिए उठते है
और भगवन के ही नाम पे सारी दुनिया बसा है।
_____________________
और भगवन के ही नाम पे सारी दुनिया बसा है।
_____________________
bhagwan Vishvaas shayari
भगवान कहते है –
तू करता वहीं है, जो तू चाहता है
पर होता वहीं है जो मैं चाहता हूँ
तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर देख, होगा वहीं जो तू चाहता है…
_____________________
Ishwar Vishvaas shayari
ईश्वर पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,
जो तेरा है वो तेरे दर पे चल के आयेगा
रोज-रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर…
_____________________
टिप्पणियाँ