Happy Navratri : नवरात्रि माता दुर्गा शायरी स्टेटस
नवरात्रि मे माँ दुर्गा के नौ रूपो की पूजा की जाती है, तो ऐसे मे माता रानी के इस विशेष नवरात्रि के लिए हैप्पी नवरात्रि शायरी और नवरात्री माता दुर्गा 2 लाइन्स स्टेटस !
माता रानी वरदान ना देना हमे !! बस थोडा सा प्यार देना हमे !!
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !! एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!
शुभ नवरात्रि,..
Happy Navratri : नवरात्रि माता दुर्गा शायरी स्टेटस |
Happy Navratri : नवरात्रि माता दुर्गा शायरी स्टेटस
_____________________________Navratri Mata Durga 2 Lines Status
माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली.
_____________________________
Navratri Mata Durga Shayari
माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है…
नवरात्रि की शुभकामनाएं..
_____________________________
Navratri Mata Durga Status
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही दुआ हैं हमारी … “जय माता दी”
_____________________________
Navratri Mata Durga 2 Lines Status
दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप.
_____________________________
बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप.
_____________________________
Navratri Mata Durga Shayari
नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.
_____________________________
Navratri Mata Durga Status
“या देवी सर्वभूतेषु
दुर्गा रुपेण संस्थिताः।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमो नमः। ।ॐ श्री दुर्गे नमः।
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएँ।
_____________________________
Navratri Mata Durga Shayari
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बनें उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
जय माता दी ।
_____________________________
Navratri Mata Durga 2 Lines Status
जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।
_____________________________
Navratri Mata Durga Status
कभी ना हो दुखों का सामना …
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री।
_____________________________
Navratri Mata Durga Shayari
घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.
_____________________________
Navratri Mata Durga 2 Lines Status
माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
_____________________________
Navratri Mata Durga Status
जगत जननी है वो तो वो ही काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!
शुभ नवरात्रि
_____________________________
Navratri Mata Durga Shayari
भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते.
नवरात्रि की शुभकामनाएँ॥
_____________________________
Navratri Mata Durga 2 Lines Status
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ.
_____________________________
Navratri Mata Durga Shayari
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी।
_____________________________
Navratri Mata Durga Status
दुर्गा माता का है आया त्योहार
खुश रहे सदा आपका परिवार
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर
फूले फले सदा आपका परिवार
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
_____________________________
Navratri Mata Durga Shayari
माँ की महिमा का गुणगान करों,
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
अबकी बार 9 दिन उपवास करों।
_____________________________
Navratri Mata Durga 2 Lines Status
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण.
_____________________________
Navratri Mata Durga Shayari
खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
_____________________________
Navratri Mata Durga Status
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी
_____________________________
Navratri Mata Durga 2 Lines Status
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का द्वार है माँ,
_____________________________
Navratri Mata Durga Shayari
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
_____________________________
Navratri Mata Durga 2 Lines Status
माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं.
_____________________________
Navratri Mata Durga Shayari
माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
_____________________________
Navratri Mata Durga 2 Lines Status
खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है.
_____________________________
Navratri Mata Durga Shayari
चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खूशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
_____________________________
Navratri Mata Durga 2 Lines Status
माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.
_____________________________
Navratri Hindi Status
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
_____________________________
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
_____________________________
Happy Navratri Naare Status
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्री
_____________________________
Happy Navratri Best Status
जिसने सच्चे मन से..
जय माता की बोल दिया…
समझो माता रानी ने उसके लिए,
कुबेर का खजाना खोल दिया..
टिप्पणियाँ