भगवान पर विश्वास शायरी कोट्स,Gods Par Vishvaas Shayari Quotes

भगवान पर विश्वास शायरी कोट्स

भगवान पर विश्वास करना इसलिए अच्छा है क्योंकि भगवान पर जब हम विश्वास रखते हैं तो हमसे नकारात्मकता स्वयं दूर हो जाती है। मन सकारात्मक भावों से भर जाता है क्योंकि हमें यह विश्वास होता है कि ईश्वर हमारी प्रार्थना सुनेंगे और जो हमारे हित में होगा वही करेंगे।

किसी को डर है कि भगवान देख रहा है।
किसी को भरोसा है कि भगवान देख रहा है।

Gods Par Vishvaas Shayari Quotes
__________________________

Gods Quotes
भगवान कभी किसी का हाथ नही छोड़ते।
अगर यकीन ना हो तो कर भक्ति भगवान की सब साबित हो जाएगा।
__________________________

Gods Shayari
जिसका मन सच्चा और कर्म अच्छा हैं,
वही भगवान का सच्चा भक्त हैं,
और ऐसे लोगो पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती हैं।
__________________________

Gods Quotes
भगवान की तलाश करो
उन पर विश्वास करो और उनकी सराहना करो।
__________________________

 है भगवान मेरी आराधना अब सिर्फ तुझपार है
और मुझे उम्मीद है की तू मेरी आराधना को जरूर समझेगा
__________________________

Gods Shayari
मंज़िले मुझे छोड़ गयी रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है।
________________________

Gods Quotes
विश्वास के साथ आप आगे बढ़ना शुरू करें
ईश्वर तुम्हारे लिए रास्ता खुद बना देंगे
________________________

Gods Shayari
प्रभु के सामने जो झुकता है वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन जो सबके सामने झुकता है वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।
__________________________

 मुझे भरोसा है मेरे उपर वाले पे
वो मुझे कभी हारने नहीं देगा चाहे कुछ भी हो जाय वो मुझे थाम लेगा
__________________________

Gods Quotes
जब तक आप अपने आप पर विश्वास नहीं करते
तब तक आप ईश्वर पर विश्वास नहीं कर सकते
________________________

Gods Shayari
मैं और मेरा‬ ‪शिवा‬ दोनो ही बङे ‪भुलक्कङ‬ है,
वो मेरी गलतियां‬ भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियों को।
__________________________

 हमे उपर वाले ने बनाया है चलो उसका आदर करे
लेके भगवान का नाम  चलो उन्हे मन से याद करे
________________________

Gods Shayari

नियत अच्छी हो तो भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं घरों में रखने की जरूरत नही होती हैं।
__________________________

Gods Quotes
मन को निराश न कर बस ईश्वर पर तू विश्वास कर
हर पल साथ है वो रखवाला इस बात का एहसास कर
___________________________

Gods Shayari
हम उस उपर वाले की बनाबाट है हमे दुनिया से क्या मोह
भगवान से सुरु जिंदगी है भगवान पे ही खत्म
__________________________

Gods Quotes
जब टूटा तो मुझे तुमने ही समहाला भगवान
बस ऐसे ही अपना हाथ मेरे माथे रखना भगवान
__________________________

हारने ना देना मेरे प्रभु कठिन इम्तेहान है
जीत में ही प्रभु हम दोनों का मान है
क्योंकि आपके भरोसे हूँ मैं यही मेरी पहचान है
__________________________

Gods Quotes
कुछ बाते होती है मगर उन बातों का कोई जबाब नहीं होता
हर भक्त भक्त होता है भक्त का कोई जात नहीं होता
__________________________

Gods Quotes
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है 
लेकिन दुनिया के मालिक पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता है
__________________________

Gods Quotes

ईश्वर कहते हैं, उदास ना हो
मैं तेरे साथ हूँ सामने नहीं आस-पास हूँ
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ
_________________________

Gods Shayari
मुझमे अभी थोड़ा और हिम्मत बाकी है भगवान तु साथ बनाय रखना
मै जितना भी गिरु भगवान तु समहाले रखना
__________________________

Gods Quotes
उपर वाले पे रख भरोसा और चल दे अपनी मंज़िल की तर
अगर तेरा नेक दिल है तो भगवान तेरी सहायता जरूर करेगा
________________________

Gods Shayari
यदि आपके पास सिर्फ भगवान हैं,
तो आपके पास वह सब हैं जो आपको चाहिए।
__________________________

Gods Quotes
जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है
और उनके न्याय पर विश्वास है
उसे संसार में कोई भी स्थिति
विचलित नहीं कर सकती
__________________________

Gods Quotes
 हमे मालूम है की हम उतने भी खाश नहीं
पर भगवान है जो मुझे कुछ चीजों मे खाश बनाता है
__________________________

Gods Shayari
हमदर्द की हमे तलाश नहीं हम ऐसे ही अच्छे है
हम भोले के भक्त है हमे भोले मे ही लीन है
__________________________

Gods Quotes
जिंदगी हसीन है जिंदगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतेजार करो
वो पल भी आएगा, जिस पर का इंतजार है आपको
बस रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो
__________________________

Gods Quotes
हम और हमारा कर्म हमे इस जनम मे ही भोगना है
अधर्म का साथ छोड़ चलो अब भगवान की शरण चले
__________________________

Gods Shayari
मै सिर्फ उस भगवान के आगे अपना सिर झुकाता हु
दुनिया वालो मे इतनी हिम्मत नहीं की मेरा सिर झुकवा सके
__________________________

Gods Quotes
तुम्हारी किस्मत का लिखा
तुम से कोई नहीं छीन सकता
अगर भरोसा है रब पर
तो तुम्हें वो भी मिलेगा
जो तुम्हारा हो नहीं सकता।
__________________________

इस दुनिया से थोड़ा दूर हम कही और मगन रहते है
भगवान को याद करते है हम भगवान पर लीन रहते है
___________________________

Gods Shayari
साधू बने तो मोहमाया छूटे,
वैरागी बने तो छूटे तन,
हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो
तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।। 
__________________________

Gods Quotes
ईश्वर पर भरोसा रख
अपने गमों की तू नुमाइश ना कर
अपने नसीब की यूं आजमाईश ना कर
जो तेरा है वह खुद तेरे दर पर चलकर आएगा
वह खुद तेरे दर पर चलकर आएगा
रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर
__________________________

Gods Shayari
हमे अपने पर भरोसा कम और भगवान पर थोड़ा ज्यादा है
हमे मालूम है हमे हमारे भगवान कभी हारने नहीं देंगे
__________________________

भगवान पर विश्वास करने से जुड़ी कुछ बातें

  • भगवान पर विश्वास करने से नकारात्मकता दूर हो जाती है.
  • मन सकारात्मक भावों से भर जाता है.
  • हमें यह विश्वास होता है कि ईश्वर हमारी प्रार्थना सुनेंगे और जो हमारे हित में होगा वही करेंगे.
  • भगवान पर भरोसा करना मूर्खतापूर्ण नहीं है, क्योंकि हमारा परमेश्वर विश्वासयोग्य और भला दोनों है.
  • भगवान भी अपने सच्चे भक्तों की करुण पुकार से बेचैन हो जाते हैं.
  • ईश्वर में पूरी श्रद्धा और विश्वास रखते हुए सबका कल्याण करें.
  • गरीब असहाय की सहायता करते हुए दया भाव बनाए रखें. 

भगवान पर विश्वास करने के लिए, ये तरीके अपनाए जा सकते हैं

  • धर्मग्रंथ में सत्य की तलाश करें.
  • अविश्वास कबूल करें.
  • अपनी चिंताओं को अपने समुदाय के साथ साझा करें.
  • भगवान को याद करें और उनके साथ समय बिताएं.
  • उन चीज़ों की तलाश करें जिनके लिए आभारी होना चाहिए.
  • पवित्र आत्मा में चलें.

टिप्पणियाँ