माता रानी TOP शायरी और स्टेटस कोट्स
Mata Rani Top Shayari and Status Quotes
"माता रानी TOP शायरी और स्टेटस कोट्स" उन लोगों के लिए है जो माता रानी की भक्ति में हैं और उनके जीवन में उनकी कृपा और आशीर्वाद को महसूस करना चाहते हैं। ये शायरी और स्टेटस कोट्स माता रानी के महिमा, उनकी कृपा, और भक्ति को याद करते हैं और लोगों को उनके प्रिय देवी की श्रद्धा में उत्साहित करते हैं। इनमें विभिन्न रंगीन और प्रेरणादायक शब्दों का उपयोग होता है जो लोगों को माता रानी के आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। ये शायरी और स्टेटस कोट्स सोशल मीडिया पर साझा किए जा सकते हैं और लोगों को उनकी आध्यात्मिक और धार्मिक भावनाओं को साझा करने का माध्यम प्रदान करते हैं।
माता रानी TOP शायरी और स्टेटस कोट्स
नमन हैं उस माँ के चरण में,
सब आते है जिसकी शरन में।
करती है जो पापों का नाश,
हमे हैं माँ एक तेरी ही आश।।
🙏💓जय माता दी🙏💓
जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे
माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे..।।
यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।।
🙏💓जय माता दी🙏💓
माता का जब पर्व है आता;
ढेरों खुशियां साथ है लाता;
इस बार मां आपको वो सबकुछ दे;
जो कुछ आपका दिल है चाहता.
🙏💓जय माता दी🙏💓
Mata Rani Quotes in Hindi
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण।
🙏💓जय माता दी🙏💓
दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।
🙏💓जय माता दी🙏💓
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।
🙏💓जय माता दी🙏💓
यह भी पढ़े क्लिक कर के- [ टॉप 25 + माता रानी शायरी और स्टेटस ] [ माँ लक्ष्मी शायरी और स्टेटस ]
माता रानी शायरी इन हिंदी ( Mata Rani Shayari in hindi)
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने,
दिल खोल कर दिया।
🙏💓जय माता दी🙏💓
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ,
जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।
🙏💓जय माता दी🙏💓
माँ तेरी चौखट पर शीश हम झुकाते हैं,
तेरी रहमत ही हैं, की हम मुस्कुराते हैं।
🙏💓जय माता दी🙏💓
सारी रात माँ के गुण गायें..
माँ का ही नाम जपें..
माँ में ही खो जाएँ…
🙏💓जय माता दी🙏💓
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते है.
शरण में लिए जाते हैं.
🙏💓जय माता दी🙏💓
- यह भी पढ़े क्लिक कर के- [ सरस्वती माता के अनमोल वाणी (सरस्वती माता शायरी कोट्स ) ]
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने,
दिल खोल कर दिया… जय शेरोंवाली माँ
🙏💓जय माता दी🙏💓
पूरा करती जीवन की सारी कमी,
जय जय जय हो माँ महालक्ष्मी.
🙏💓जय माता दी🙏💓
माँ लक्ष्मी का जिस घर में वास होता है,
वहाँ सुख-समृद्धि का एहसास होता है.
🙏💓जय माता दी🙏💓
माँ लक्ष्मी की ‘अर्चना’ का पर्व है,
माँ के अष्ट रूपों की ‘भक्ति’ का पर्व है,
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व है,
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व है.
🙏💓जय माता दी🙏💓
माँ लक्ष्मी को रोम-रोम में बसाना है,
माँ की भक्ति में डूब जाना है,
माँ के चरणों में बीते पूरा जीवन
ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना है.
🙏💓जय माता दी🙏💓
गरीबों की गरीबी दूर कर दो माँ,
जरूरतमंदों की झोली भर दो माँ,
अपने ममतामयी हाथों को
भक्तों के सिर पर रख दो माँ.
🙏💓जय माता दी🙏💓
नई उम्मीदों से सुबह की बात हो
हर खुशी आपके साथ हो
आप करीब हो जाये और मंजिल के
इतनी अच्छी आपके दिन की सुरुआत हो!!!
🙏💓जय माता दी🙏💓
बहार आयी गुनगुनाने के लिये
फूल खिल गये मुस्कुराने के लिए
नये दिन के साथ आयी ढेरों खुशियां
आपके जीवन में भर जाने के लिये
🙏💓जय माता दी🙏💓
कैसे कह दु की मेरी
हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब भी रोया
मेरे प्रभु को खबर हो गई!!!
🙏💓जय माता दी🙏💓
कभी उन्हें नजरअंदाज ना करें
जो तुम्हारी परवाह करता हो
वरना किसी दिन तुम्हें एहसास
होगा कि पत्थर जमा करते
करते तुमने हीरा गंवा दिया!
🙏💓जय माता दी🙏💓
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
टिप्पणियाँ