शुभ महा शिवरात्रि शायरी और स्टेटस, Shubh Maha Shivratri Shayari and Status

मतलब की दुनियादारी है
पर अपने को क्या
अपनी तो शमशान वाले से यारी है।।
ॐ🍁हर_हर_माहादेव!
#हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ 🍁
Follow Kare Hindu Gods

शुभ महा शिवरात्रि शायरी और स्टेटस

ना गिन के दिया, ना तौल के दिया,
भगवान शिव ने सबको दिल खोल के दिया.
!!Happy Maha Shivratri!!

कृपया मुझ पर भी किशोरों का स्वागत करें !!
“महाकाल” उसी का नाम है जिसने हमें सम्मान से जीना सिखाया !!
!!Happy Maha Shivratri!!
 Shubh Maha Shivratri Shayari and Status

मेरा खेल कब ख़त्म हुआ !!
अगर महादेव मेरे साथ नहीं हैं !!
!! हर_हर_शिवशिव !!

जो भूत पीछे फिरते हैं !!
गले में लटका हुआ सांप !!
ऐसे महादेव भक्तों का क्या मतलब !!
हर हर महादेव कहने से दुःख भी दूर हो जाते हैं !!
!! हर_हर_शिवशिव !!

आपकी ताकत अब मेरी यात्रा है !!
महादेव !! मैं भटक न जाऊँ !!
अब ये आपकी जिम्मेदारी है !!
!! हर_हर_शिवशिव !!

मैं एक भिखारी का जीवन जी रहा हूँ !!
मुझे भी अमीर बनाओ !!
मैं धन-दौलत के साथ पैदा नहीं हुआ हूं !!
बस तुम्हारे भूत में नहाया !!
!! हर_हर_शिवशिव !!

मेरे मन में जो हो वो
असल में दिख जाए
खुशी की चाह में
भोलेनाथ तुम मिल जाए..!
!! हर_हर_शिवशिव !!

सुना है तूने लाखों
की किस्मत बनाई है
हे शंभू नाथ देख तो ले
मेरी अर्जी तूने कहा छुपाई है..!
!! हर_हर_शिवशिव !!

शरीर पर राख और
जटाओं का जंजाल है
त्रिनेत्रधारी का ही इस
संसार पर माया जाल है..!
!! हर_हर_शिवशिव !!

आपकी गोद में सारा
जगत समाया है
इसलिए भोलेनाथ ये भक्त
आपकी शरण में आया है..!
!! हर_हर_शिवशिव !!

लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती,
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती.
!!Happy Maha Shivratri!!

औघड़ हूँ अविनाशी हूँ,
धवल गिरि का वासी हूँ,
परम पवित्र अघोरी हूँ,
मैं ही शिव और गौरी हूँ.
!! हर_हर_शिवशिव !!

सतित्व सती का शिव से है,
अस्तित्व शिव का सति से है.
!! हर_हर_शिवशिव !!

लोगो को चाँद में अपना महबूब नजर आता है,
मेरे महबूब के सिर्फ पर ही चाँद-सितारे है.
!! हर_हर_शिवशिव !!

गिरजा में ऊर्जा शिव से है,
गौरी से शिव में शक्ति है,
ये दो नही है एक है
अनुभूति सम अभिव्यक्ति है.
!! हर_हर_शिवशिव !!

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
!!Happy Maha Shivratri!!

यहां भी पढ़ें क्लिक करके-
Follow Kare Hindu Gods
शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले,
!!Happy Maha Shivratri!!

जब तुझसे न सुलझें,
तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर
सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को
वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया
वो भगवान शिव करेंगें.
!!Happy Maha Shivratri!!i

माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता हैं.
!!Happy Maha Shivratri!!


दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
मैं तो ‘भगवान शिव’ की भक्ति में चूर रहता हूँ.
!!Happy Maha Shivratri!!

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई.
!!Happy Maha Shivratri!!

जिंदगी मौत तक जाती है,
और मौत भी मेरे भगवान शिव के,
चरणों में आकर झुक जाती है।
!! हर_हर_शिवशिव !!

चल रहा हूँ धूप में तो भगवान शिव तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।
!! हर_हर_शिवशिव !!

इस मतलबी दुनियां में,
सुकून शिव जी की भक्ति में मिलता है।।
!! हर_हर_शिवशिव !!

चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि 
भक्ति करते हम भगवान शिव की।
!! हर_हर_शिवशिव !!

शिव ही है शक्ति, शिव ही है पूजा,
भगवान शिव से बड़ा ना कोई दूजा.
!!Happy Maha Shivratri!!

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
!!Happy Maha Shivratri!!

जिंदगी मे मैंने कई बदलते रंग देखे
पर महादेव हमेशा अपने संग देखे !!
!! हर_हर_शिवशिव !!

मेरे भोले हमें तो हो गयी हे
इश्क की बिमारी सुबह-शाम
जरूरत है तुम्हारी !!
!! हर_हर_शिवशिव !!

हीरे मोती ओर जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए रुद्राक्ष की माला ही पहनते हैं !!
!! हर_हर_शिवशिव !!

गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे महाकाल का नारा !!
!! हर_हर_शिवशिव !!

राम उसका रावण भी उसका, जिन्दगी भी उनकी मौत भी उनकी
तान्डव नृत्य भी वो परम ज्ञानी वो, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।
!! हर_हर_शिवशिव !!

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर #महाकाल का हाथ हो..!!
!! हर_हर_शिवशिव !!

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा ।।
!! हर_हर_शिवशिव !!

अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरी जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया !!
!! हर_हर_शिवशिव !!

अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
!! हर_हर_शिवशिव !!

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
!! हर_हर_शिवशिव !!

विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे
!! हर_हर_शिवशिव !!

जब-जब इस संसार ने मुझको छोड़ा,
तब भगवान शिव ने मुझसे नाता जोड़ा.
!! हर_हर_शिवशिव !!

भगवान शिव का भक्त हूँ, इरादों का सख्त हूँ
उनके चरणों में रहने के लिए ठुकराया सुखो का तख्त हूँ.
!! हर_हर_शिवशिव !!

जिसका ना आदि है, ना अंत है,
भगवान शिव की महिमा अनंत है.
!! हर_हर_शिवशिव !!
Follow Kare Hindu Gods
यहां भी पढ़ें क्लिक करके-

टिप्पणियाँ