श्री राम शायरी हिंदी मैं और स्टेटस
प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं श्री राम जी की भक्ति में लीन रहता हूं !
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
इश्क , मोहब्बत और प्यार
ये सब तो आम हे
श्री राम जी की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
shri ram shayari in hindi |
श्री राम को मानने वाले विष पिया करते हैं ।
रघुवर का हाथ है
हमारे सिर पर हम
युही नही चमत्कार किया करते है ।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
श्री राम जी के चरणों से आई हे
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
वो कहने लगे हमसे
समझदार हो तुम
हमने कहा हम तो श्री राम के भक्त हैं
समझदारी अपने आप निकल आती हैं
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा,
तो एक श्री राम ही काफ़ी हैं।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
श्री राम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो,
बहुत कीमती हैं जय श्री राम का नाम,
जय सियाराम बोलना कभी छोड़ा ना करो।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
किसी भी शहर का वासी बनू,
हर जन्म में श्री राम का भक्त ही बनूं।!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
राम जिनका नाम है,अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है.जय श्री राम.
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी.
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
राम राम के हीरे मोती मैं बिखराऊ
गली-गली ले लो रे कोई राम का
नाम या फिर शोर मचाऊ गली-गली
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ
श्री राम तेरी याद में
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में !
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
Jai Shri Ram 2 line Status
कोई अपने आप को बादशाह समझता है तो कोई एक्का ,
अरे जाके बोल दो उस बादशाह और एक्के से रामभक्त की एंट्री हो गई है,
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
प्रेम गीत गए राम नाम का,
लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये,
श्रीराम बसे जिसके मन में…
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
मैं जय श्री राम लिखूंगा,तुम मुझे कट्टर समझ लेना..
हिन्दुओं से राम का सबूत तब तक मांगा जाता रहेगा,
जब तक वो राम बने रहेंगे!
जिस दिन परशुराम बन गये,
बाबर की औलादें भी बोलेंगी ,
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है.
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर तिलक लगाकर चला करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ ,
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!👏 हर हर महादेव !!
टिप्पणियाँ