Shayari श्री राम पर Jai Shri Ram

श्री राम शायरी हिंदी मैं  और स्टेटस 

काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में…
जय श्री राम…

राम नाम का फल हैं मीठा, 
कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग, 
कोई पुकार के देख ले 
जय श्री राम…

गुणवान तुम बलवान तुम, 
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम, 
मुश्किल को कर देते आसान तुम
जय श्री राम…

जब जब उठेगी ऊंगली हिंदुत्व पे, 
खून मेरा खौलेगा, 
जब जब धङकेगा हृदय मेरा, 
वंदेमातरम् बोलेगा 
जय श्री राम…

राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं
जय श्री राम…

काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में…
जय श्री राम…

यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये श्रीराम की मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती – जय श्रीराम
जय श्री राम…

किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा श्री राम के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
जय श्री राम…

हम दिलजले है हमे जलाओ नहीं । 
हम तूफान है हमसे टकराओ नहीं ।।
हम हिन्दू है हमे ललकारो नहीं । 
वरना हम क्या करेगे हमे पता नहीं ।
जय श्री राम…

मोर की खूबसूरती पंख से होती हैं, 
सी तरह,हमारी खूबसूरती 
श्रीराम के भगवा रंग से होती हैं 
जय श्री राम…

 गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे श्री राम का नारा..
जय श्री राम…

लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे श्री राम जी, कष्ट दुखों को आधे रास्ते से ही मोड़ देते है।..!!
जय श्री राम…

राम नाम का फल हैं मीठा, 
कोई चख के देख ले। खुल जाते है भाग, 
कोई पुकार के देख ले। 
जय श्री राम…

मुंह मैं जुबान व कलम हमेशा साथ रखते है। 
हम श्री राम की भक्ति जो करते हैं। 
जय श्री राम…

 जय श्री राम का नारा लगा के हम दुनियाँ में छा गये,
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले, 
वो देखो जय श्री राम के भक्त आ गये
जय श्री राम…

 मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी, 
माथे पर तिलक लगाकर चला करो, 
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी। 
जय श्री राम…

दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं, राम राज फिर आया हैं,
देख ताक़त हिन्दू की पूरा संसार घबराया हैं
जय श्री राम…

राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं,
राम हमारे भारत की पहचान हैं। #जय सियाराम
जय श्री राम…

असली रामभक्त
अन्य के लिए जो रक्त बहाये
मातृभूमि का जो देशभक्त कहलाये
गर्जन से शत्रु का तख़्त हिलाये
असुरो से पृथ्वी को विरक्त कराये
वही असली राम भक्त कहलाये.!
जय श्री राम…

इश्क की शायरी पोस्ट करने वालो
कभी हमारे पोस्ट पर
जय श्री राम
भी लिख दिया करो !
जय श्री राम…

जय श्रीराम वीरों की दहाड़ होगी ,हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर हिन्दुओं की भरमार होगी
जय श्री राम…

राम की कृपा नवजीवन हैं, राम का नित वन्दन हैं,
राम के आशीष से मंगलमय तन मन हैं.
जय श्री राम…

राम तो घर-घर में हैं, राम हर इक आँगन में हैं
मन से जो रावण निकाले, राम उसके मन में हैं.
जय श्री राम…

नहीं पता कौन हूँ,
और कहाँ मुझे जाना है,
राम का भक्त हूँ,
मुझे राम के दर पर जाना है.
जय श्री राम…

राम ही तो करूणा में हैं, शांति में राम हैं
राम ही हैं एकता में, प्रगति में राम हैं,
राम बस भक्तो के नही, शत्रुओं के भी चिंतन में हैं,
देख तज के पाप रावण, राम तेरे मन में हैं.
जय श्री राम…

टिप्पणियाँ