शायरी और स्टेटस हैप्पी रविवार सूर्य देव,Shayari and Status Happy Sunday Surya Dev

शायरी और स्टेटस हैप्पी रविवार सूर्य देव 

Follow Kare Hindu Gods


 🙏🚩 ॐ सूर्याय नमः 🙏🚩
       🙏🚩 जय श्री सूर्य देव 🙏🚩
                🌅 शुभ प्रभात 🌅
  आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो 🙏

किसी ने एक दम सही कहा है
जिंदगी बस रविवार की होती है
बाकी दिन तो ऐसा लगता है
कि जलील होने के लिए पैदा हए है
!!Happy Sunday!!

खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना
और रविवार मिले ते बस आराम करना
!!शुभ रविवार!!

हो गयी शुभय लिये सुहाना मौसम
उठ कर देखो बाहर
पर मिझे Disturb ना करना
क्योंकि में सो रहा हूं यार।।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

!!Happy Sunday!!
मुस्कुराये और उठ जाये अपने रविवार को अच्छा बनाये
कुछ नया सीखे या सिखाये ध्यान रखे ये व्यर्थ ना हो जाये
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

रविवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान…
दिनेश के उदय होने से सभी जीव जंतुओं में पड़ते हैं प्राण।”
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻
Follow Kare Hindu Gods
आज का दिन हो खुशियों से सजा,
दूर हों सभी दुखों की तालाश।
खुशियों की छांव आपके ऊपर हो,
आपके जीवन में बने हर दिन सुंदर।
!!शुभ रविवार!!

सुबह की खुशबू, सुबह की पहली किरण,
आपको दे नयी उम्मीदें और जीवन में खुशियाँ।
आपके लिए रविवार हो सुंदर और मंगलमय,
आपका दिन हो खुशियों से भरा, यही है मेरी कामना।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

चांदनी की किरणों का सवेरा हो,
फूलों की महक से भरा आंगन हो।
सुबह की धूप में खिले ये ख्वाब,
दिल को भाये ये सुनहरी रंगिन फुग्गल।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

रविवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान…
दिनेश के उदय होने से सभी जीव जंतुओं में पड़ते हैं प्राण।”
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

ॐ आदित्याए नमः” कहकर भास्कर को नमन कीजिए,
दिवाकर आत्मा का कारक है,आत्मा
को शुद्ध कीजिए।
सबसे शक्तिशाली ग्रह है,प्रत्यक्ष
देव का रूप है दिनकर,
निरोग रहेंगे सदा सूर्य देव को जल अर्पण करेंगे अगर ।
भानु को नमस्कार करने का करिए सबसे पहला काम, रविवार को समृद्धि का आप सब को प्रणाम। ”
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

आपको चेहरे से भी बीमार होना चाहिए,
इश्क़ है तो इश्क़ का इजहार होना चाहिए,
अपनी यादों से कहो एक दिन की छुट्टी दें मुझे,
इश्क़ के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

इतवार तो तुझसे प्यार करने का बहाना है,
तेरे साथ उम्र गुजारने का इरादा हैं.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

हर रविवार अपना समय
अपने परिवार के साथ बिताये
इससे रिश्तों में और भी ज्यादा निखार आएगा।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

एक Sunday ही है जिसमें हम खुद से मिलते हैं,
बाकी दिन तो बस अपने काम से मिलते हैं,
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

जिसका मन पवित्र और आचरण शुद्ध है
वह बिना ईश्वर की पूजा के ही महात्मा बुद्ध है।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

ना किसी के अभीव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो,
जिन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

आया रविवार सूर्य देव का वार,
दर्शन अवश्य करें सभी मेरे यार
सुप्रभात
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

ज़िदगी क एक पल है जिसमें ना आज है ना कल है,
जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे
बस यही जिंदगी का हसीन पल है।।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

चाय की चुस्कियों के साथ आप जागे,
सुबह की गर्मी आपको भरे रागे।
खुशियों के संग रहे आप हमेशा,
ये रविवार हो आपके लिए खासा।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

सूरज की किरणें चांदनी से मिलकर,
आपके घर को रौशनी से भरकर।
प्यार और खुशियों से सजा हो आपका आँगन,
यही हैं मेरी दिल से आपको दी जाने वाली दुआ आपके लिए रविवार की सुबह के लिए।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

मस्ती भरी हैं सुबह की ये धूप,
आपके जीवन में आये नये रंगों की खूब।
हंसी-मजाक करें ये रविवार आपके संग,
खुशहाली और समृद्धि से भर जाए आपका रंग।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻
Follow Kare Hindu Gods
सूरज उग आया है आसमान में,
खुशियों की चादर बिखरी है धरती पे।
सुबह की ठंडी हवा लहराए,
आपके आँगन में खुशियों की बरसात हो जाए।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

हर मन्नत पूरी हो जाए आपकी,
खुशियों की बौछार आपके पास आए।
खुशी की लहर आपके जीवन में बहाए,
शुभ रविवार का दिन हर पल खिलाए।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

धूप की किरणें आयीं खिलाएं सबको,
सुबह की खुशबू सबको भर जाएं।
प्यार और मोहब्बत से भरी हो जिंदगी,
रविवार का दिन खुशियों से भर जाएं।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

आसमान में उठती बदलों की चादर,
हर एक दिल में छाये खुशियों का नजर।
गाती हवाएं आपके कानों में गुनगुना,
सुबह की रौशनी सबको भर जाएं।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

तेरी आँखों का ही जादू है,
जो हफ्ते के सारे दिन इतवार से लगते है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

तेरे-मेरे मिलने से ये जमाना जल जाता है,
पता भी नही चलता ये इतवार कब निकल जाता है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

तुमसे इश्क करने के बाद हमने ये जाना,
इतवार सी तुम थी और सोमवार सा ज़माना.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

समय न हो,
तो सुर्ख़ियों के लिए अखबार देखते है,
जिनके पास काम हो
वो कहाँ इतवार देखते है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है,
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻
Follow Kare Hindu Gods

टिप्पणियाँ