जय श्री गणेश ("Jai Shree Ganesh Ji shayari and Status Hindi"),Jai Shree Ganesh ("Jai Shree Ganesh Ji shayari and Status Hindi")
जय श्री गणेश ("Jai Shree Ganesh Ji shayari and Status Hindi")
जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं
ऐसा देवो देव को प्रणाम। जय हो।
🙏🌺 जय श्री गणपति बाप्पा मौर्या 🙏🌺
दवा में भी वो असर नहीं होती
जो तेरी कृपा मुझ पर ना होती।
🙏🌺 Jai Shri Ganpati Bappa Maurya 🙏🌺
- Follow Kare Hindu Gods
लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे श्री गणेश, कष्ट दुखों को आधे रास्ते से ही मोड़ देते है।..!!
🙏🌺 जय श्री गणपति बाप्पा मौर्या 🙏🌺
हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
श्री गणेश की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!
🙏🌺 Jai Shri Ganpati Bappa Maurya 🙏🌺
गणेश जी ,
तेरा चेला अलग है
गलत नही
🙏🌺 जय श्री गणपति बाप्पा मौर्या 🙏🌺
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,,
में गणेश जी का भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.🥀
🙏🌺 Jai Shri Ganpati Bappa Maurya 🙏🌺
रंग बिरंगे फूल लाया हूं तेरे चरणों में चढ़ाने
सिद्धिविनायक के स्वामी हम आए तुम्हें मनाने।
🙏🌺 जय श्री गणपति बाप्पा मौर्या 🙏🌺
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
🙏🌺 Jai Shri Ganpati Bappa Maurya 🙏🌺
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
परंपरा हम भी निभाते है
मोरया की वंदना हम भी करते है
गर्व से बजाते है और बाप्पा को भी नचाते है
इसलिए तो कहता हूं, गणपति बाप्पा मोरया
🙏🌺 जय श्री गणपति बाप्पा मौर्या 🙏🌺
बना लो चाहे कितने मकान
बिन गणेश कहां धन-धान।
🙏🌺 Jai Shri Ganpati Bappa Maurya 🙏🌺
जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता।
🙏🌺 जय श्री गणपति बाप्पा मौर्या 🙏🌺
कृपा बनी रहे श्री गणेश की सब पर
सब कार्य आप सफल हो
भक्ति का प्रेम जो देता
उन लोगों की झोली भर है देता।
🙏🌺 Jai Shri Ganpati Bappa Maurya 🙏🌺
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा देखो कितना भोला भाला है
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला है
🙏🌺 जय श्री गणपति बाप्पा मौर्या 🙏🌺
- Follow Kare Hindu Gods
सुबह-सुबह ले गणेश जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
🙏🌺 Jai Shri Ganpati Bappa Maurya 🙏🌺
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे गणेश जी
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे बप्पा
🙏🌺 जय श्री गणपति बाप्पा मौर्या 🙏🌺
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे गणेश जी का नारा..
🙏🌺 Jai Shri Ganpati Bappa Maurya 🙏🌺
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं
उसका हर काम अच्छा होता हैं श्री गणेश की कृपा से
🙏🌺 जय श्री गणपति बाप्पा मौर्या 🙏🌺
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी, उस श्री गणेश से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।
🙏🌺 Jai Shri Ganpati Bappa Maurya 🙏🌺
जिंदगी मौत तक जाती है,
और मौत भी मेरे श्री श्री गणेश के,
चरणों में आकर झुक जाती है।
🙏🌺 जय श्री गणपति बाप्पा मौर्या 🙏🌺
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं गणेश जी
हम सांस भी एहतराम से लेते है
🙏🌺 Jai Shri Ganpati Bappa Maurya 🙏🌺
आंखे जब भी मैं बंद करू गणेश जी तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है
🙏🌺 जय श्री गणपति बाप्पा मौर्या 🙏🌺
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने गणपति बप्पा जी की याद आई,
🙏🌺 Jai Shri Ganpati Bappa Maurya 🙏🌺
टिप्पणियाँ