Happy Wednesday शुभ बुधवार शायरी स्टेटस सुप्रभात संदेश

Happy Wednesday शुभ बुधवार शायरी स्टेटस  सुप्रभात संदेश


बुधवार को दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को भेजने के लिए शुभ बुधवार के अवसर पर अलग-अलग शायरी स्टेटस उपलब्ध होते हैं। ये स्टेटस आमतौर पर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर किए जाते हैं। ये शायरी स्टेटस लोगों को बुधवार के प्रारंभिक उत्साह को बढ़ाने, सकारात्मक भावनाओं को उत्तेजित करने, और उन्हें नई सप्ताह की शुरुआत के लिए प्रेरित करने का काम करते हैं।
बुधवार की सुबह को उत्साहित करने और अच्छी शुरुआत करने के लिए "सुप्रभात संदेश" भेजा जाता है। ये संदेश आमतौर पर अच्छे शुभकामनाओं, प्रेरणादायक विचारों, और शुभकामनाओं के साथ भेजे जाते हैं, जो दिन की शुरुआत को खास और सकारात्मक बनाने में मदद करते हैं। ये संदेश अक्सर दोस्तों, परिवार और करीबी लोगों को भेजे जाते हैं, जिन्हें आप खुश और प्रसन्न देखना चाहते हैं।
Happy Wednesday Good Wednesday Shayari Status Good Morning Message

शुभ बुधवार शायरी स्टेटस  सुप्रभात संदेश

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओं का बसेरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सबेरा।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो.
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हो.
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

कोशिश हो तो दुनिया मिलने को मचलती है,
ज़िन्दगी शर्तो से नहीं ज़िंदादिली से चलती है।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा कितना भोला भाला हैं।
आए जब भी कोई मुसीबत,
इन्ही ने तो बाहर निकाला हैं।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

पीकाबू, मैं भी अभी उठा हूँ।
दिन की शानदार शुरुआत करें और बुधवार का आनंद लें।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

जिक्र हुआ जब गुरु की रहमतों का, 
हमने खुद को बड़ा खुशनसीब पाया।।
तमन्ना थी एक सच्चे हमसफ़र की, 
तो गुरु खुद ही हमसफ़र बन चला आया
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, 
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं 
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

साहसी लोगों को अपना कर्तव्य प्रिय होता है. 
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

मैं अपनी जिंदगी में बार-बार असफल हुआ हूँ,
और इसलिए में सफल हूँ।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

शुभ दिन शुभ बुधवार. सुप्रभात.
बुधवार की प्यारी राम राम
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

उदास नहीं होना क्योंकि
मैं साथ हूँ, सामने न सही
पर आस-पास हूँ “शुभ बुधवार” 
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

जिक्र हुआ जब गुरु की
रहमतों का, हमने खुद को
बड़ा खुशनसीब पाया
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

तमन्ना थी एक सच्चे हमसफ़र की,
तो गुरु खुद ही हमसफ़र बन चला आया 
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

सैंकड़ो अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते है,
जब मुसीबत आती हैं.
तब साईं के सिवाय,
सबके दरवाजे बंद मिलते हैं
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

एक दिन सागर ने नदी से पुछा,
कब तक मिलती रहोगी मुझ खारे
पानी से, नदी ने हस कर कहा,
जब तक तुझमे मिठास न आ जाये।।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

मिटटी का मटका और परिवार की कीमत,
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं “बुधवार का सुप्रभात” 
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

अच्छे व्यवहार का कोई
आर्थिक मूल्य भले ही न
हो मगर ये करोड़ों दिलों
को जीतने की शक्ति रखता है
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

हँसते रहिये हंसाते रहिये.
सदा मुस्कुराते रहिये.
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

जैसे सूर्योदय के होते ही अंधकार दूर हो जाता है
वैसे ही मन की प्रसन्‍नता से सारी बाधाऍं शांत हो जाती हैं
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

ख्‍वाहिश भले छोटी सी हो
लेकिन उसे पूरा करने के
लिए दिल जिद्दी होना चाहिए
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुबह
आयी बधाई के साथ,अब आँखें खोलो देखो
एक मैसेज आयी है, गणेश चतुर्थी की
शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा
प्यारा जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला. 
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है.
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद सुन
लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात किसी से
ना कह पाऊं क्या है मन में तुम जानते
हो भक्तों के हर जज्बात
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो 
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो 
हमेश गणेश जी का मन में वास रहे 
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं 
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं 
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार कुछ
न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये
गणेश जी का दरबार है देवों के
देव वक्रतुंडा महाकाया को 
अपने हर भक्त से प्यार है
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

गणेश जी का रूप निराला हैं 
चेहरा भी कितना भोला भाला है 
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत 
उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

यह भी पढ़े क्लिक कर के-
ढोल-ताशों का जोर है, 
भजन में भक्त विभोर है 
गणपति बप्पा का शोर है 
ऐसा दिल ही तो प्योर है
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

आपका और खुशियों का 
जन्म-जन्म का साथ हो 
आपकी तरक्की की हर
जुबां पर बात हो जब कोई
मुसीबत आए गणेश
हमेशा आपके साथ हो
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

सुख करता जय मोरया, 
दुख हरता जय मोरया। 
कृपा सिन्धु जय मोरया, 
बुद्धि विधाता मोरया। 
गणपति बप्पा मोरया, 
मंगल मूर्ती मोरया
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

बोलना तो सब जानते है,
मगर कब और क्‍या बोलना है,
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

कैसे नादान है हम दु:ख आता है
तो अटक जाते हैं और सुख आता है
तो भटक जाते हैं “हैप्पी बुधवार”
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

इंसान कहता है की पैसा
आये तो में कुछ करके दिखाऊं
और पैसा कहता है की तू करके
दिखा तो मैं आऊं “शुभ बुधवार
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो
तो तरीके बदलो इरादे नहीं 
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

अपने काम को एक रहस्य ही
रहने दो, लोगों को काम का
नतीजा दिखाओ
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

Wednesday Ganesh ji Status
गणपति बप्पा आये हैं साथ खुशहाली
लाये हैं गणेश जी के आशीर्वाद से ही
हमने सुख के गीत गाये हैं.
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं.
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

प्यारी प्यारी खुशियों की बहार, गणेश जी
अपने साथ लाये,आप रहे सदा सुखी ऐसा
आशीर्वाद आपको दे जाये।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

पग में फूल खिले और
ख़ुशियों का ख़जाना आपको मिले,
जीवन में ना हो दुखों का सामना
गणेश चतुर्थी पर मेरी शुभकामना.
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

सांसे अजीब सी चल रही है
दिल में कुछ हलचल होने लगी है
ढोल नगाड़े की आवाज आने लगी है
गणपति बाप्पा मोरिया कुछ ही पल
में आने वाले हैं.
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

खुशियो की सौगात आए,गणेश जी
आपके पास आए,आपके जीवन मे
आए सुख संपाति की बाहर जो गणेश
जी अपने साथ लाए.
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

धरती के हर कण-कण में गणपति
आपका वास है गणेश चतुर्थी का ये
दिवस हम भक्तों के लिए खास है.
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

हर दिन अपने आप में खास होता है,
पर बुधवार के दिन एक नया एहसास होता है।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

बुधवार के दिन जिंदगी हसीन लगती है,
वह नैनों से आजकल दिल को ठगती हैं।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

यूं तो हफ्ते का तीसरा दिन है यह,
इस दिन की है कुछ अलग ही बात।
जिंदगी बीत तो जाएगी, लेकिन सुन
सही लगेगा जब होगा हाथों में तेरा हाथ।।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

बुधवार के दिन मिली थी तुम,
मुझ पर कितना हंसी थी तुम।
मैंने भी वह लम्हा चुरा लिया था,
जिस लम्हा मुझे दिखी थी तुम।।
!!Happy Wednesday“शुभ बुधवार”!!

टिप्पणियाँ