हनुमान जी की शायरी हिंदी में और स्टेटस व्हाट्सएप्प ,Hanuman ji's shayari in hindi and status whatsapp

प्रेम प्रतिताही कपी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिद्ध करें हनुमान.
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

हनुमान जी की शायरी हिंदी में और स्टेटस व्हाट्सएप्प

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां!मैं हनुमान हूँ.
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं !!
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 
,Hanuman ji's shayari in hindi and status whatsapp
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
भक्ति भी उन्हीं का वरदान है,
भक्ति में जीना सिखाया जिन्होंने,
महावीर हनुमान उनका नाम है !!
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन
करते हैं जो हर पल हनुमान जी का
वंदन करते हैं जय बजरंगबली
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!!

सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और
सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”!!
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

यह भी पढ़े क्लिक कर के-
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

पवन पुत्र हनुमान शायरी Images
हनुमान जी स्टेटस और शायरी
हनुमान जी स्टेटस और शायरी
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

श्रीराम का भक्त हूँ मैं, 
उनके रगो मे बहता रक्त हूँ मैं, 
दिल में धडकता हर वक्त हूँ मैं, 
मत सोच मूझे हरा देगा तू नादान, 
जीत चुके आकाश, पाताल, सर्ब जगत, 
उस श्रीराम का परम् भक्त हूँ मैं।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

एक ही नारा एक ही नाम जय
श्री राम जय श्री राम
शुभ मंगलवार सुप्रभात।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

 जय श्री राम का नारा लगा के हम
दुनियाँ में आ गये, हमारे शत्रु भी
छुपकर बोलें, वो देखो जय श्री राम
के भक्त आ गये,
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

जिनको श्री राम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान हा.
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

बजरंग जिनका नाम है, सत्संग
जिनका काम है, इनके हनुमत लाल
को मेरा बारम्बार प्रणाम है।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!!

यह भी पढ़े क्लिक कर के-
हनुमान जी भक्ति शायरी
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान्।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 
Follow Kare Hindu Gods
बजरंग जिनका नाम हैं,
सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को
मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र
छोड़ें चले अपना किनारा,हिल जाए संसार
सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा |
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

हनुमान लिपट जाए राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आए आप की शरण में,
सीने में आपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आप को दे रखा है ।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

निराश मन में आशा तुम जागते हो,
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

मत करना अभिमान खुद पर
ऐ इंसान तेरे और मेरे जैसे कितनो
ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!!

दुनिया रचने वाले
को भगवान कहते हैं,
और संकट को हरने
वाले को हनुमान कहते हैं।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

सारा जहाँ है जिसकी शरण में…
नमन है उस शिव के चरण में…
बने उस शिव के चरणों की धूल…
आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल…
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

चरण शरण में आई के,
धरू तिहारे ध्यान,
संकट से रक्षा करो,
हे महावीर हनुमान।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

जन्म दिवस है राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल, पवन पुत्र हनुमान का
जय-जय जयकार बोलों बजरंगबली की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता हैं,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं,
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

राम राम बोल प्यारे राम राम बोल
हनुमान जी को पाना है तो राम बोल.
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है.
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!! 

आया जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का ।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबके लिए शुभ हो जन्म दिवस भगवान का ।
!!जय श्री हनुमान 🙏 जय श्री राम!!
Follow Kare Hindu Gods
यह भी पढ़े क्लिक कर के-

टिप्पणियाँ