सुप्रभात रविवार सूर्य भगवान स्टेटस और शायरी
Follow Kare Hindu Gods
🙏🚩 ॐ सूर्याय नमः 🙏🚩
🙏🚩 जय श्री सूर्य देव 🙏🚩
🌅 शुभ प्रभात 🌅
आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो 🙏
आया रविवार सूर्य देव का वार,
दर्शन अवश्य करें सभी मेरे यार
सुप्रभात हैप्पी रविवार
पूरे हफ्ते का थकान मिटाता हूँ,
जब सुकून से परिवार संग इतवार मनाता है.
सुप्रभात हैप्पी रविवार
ज़िदगी क एक पल है जिसमें ना आज है ना कल है,
जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे
बस यही जिंदगी का हसीन पल है।।
सुप्रभात हैप्पी रविवार
किसी ने एक दम सही कहा है
जिंदगी बस रविवार की होती है
बाकी दिन तो ऐसा लगता है
कि जलील होने के लिए पैदा हए है
सुप्रभात हैप्पी रविवार
खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना
और रविवार मिले ते बस आराम करना
सुप्रभात हैप्पी रविवार
Follow Kare Hindu Gods
हो गयी शुभय लिये सुहाना मौसम
उठ कर देखो बाहर
पर मिझे Disturb ना करना
क्योंकि में सो रहा हूं यार।।
सुप्रभात हैप्पी रविवार
‘इतवार‘ में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है पर ‘सुकून‘ नजर नही आता.
!! जय श्री सूर्य देव !!
इस टूटे दिल के लिए करार से कम नही,
उनका इक पल दीदार किसी इतवार से कम नही.
!! जय श्री सूर्य देव !!
मैंने इतवार को यूँ खूबसूरत बनाया है,
चाय पर उनकी यादों को बुलाया है.
!! जय श्री सूर्य देव !!
चलो इक इतवार ऐसा भी मनाया जाएँ,
सारे गमों को इस दिन भुलाया जाएँ,
खुशियों को अपने घर दावत पर बुलाया जाएँ
और मायूस सी जिन्दगी को फिर से हंसाया जाएँ.
!! जय श्री सूर्य देव !!
बात जब कभी पुराने दोस्तों से हुई,
लगा जैसे सुकून का इतवार हो कोई
!! जय श्री सूर्य देव !!
Surya Bhagwan Status
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना, खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।
!! जय श्री सूर्य देव !!
Surya Bhagwan Shayari
ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल
आते। सब तब दर्शन पाते॥
फैलाते उजियारा, जागता
तब जग सारा। करे सब तब गुणगान॥
!! जय श्री सूर्य देव !!
मुझ पर अनुकंपा करें। मेरे द्वारा श्रद्धा-भक्तिपूर्वक दिए गए
इस अर्घ्य को स्वीकार कीजिए, आपको
बारंबार शीश नवाता हूं
!! जय श्री सूर्य देव !!
रविवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान…
दिनेश के उदय होने से सभी जीव जंतुओं में पड़ते हैं प्राण।
!! जय श्री सूर्य देव !!
ऊँ जय सूर्य भगवान, जय
हो दिनकर भगवान।
जगत् के नेत्र स्वरूपा, तुम
हो त्रिगुण स्वरूपा।
धरत सब ही तव ध्यान, ऊँ
जय सूर्य भगवान॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…॥
हे जगत के परम सत्ता परब्रहम परमेश्वर
तीनो लोको में, जल में, धरती में और आकाश में
अंतरिक्ष में, अग्नि में, पवन में, औषधि में, वनस्पति वन में
उपवन में, सम्पूर्ण विश्व में अवचेतन में शांति स्थापित करे
जीवमात्र के ह्रदय में, मुझमे, तुझमे शांति
जगत के कण कण में, शांति शांति केवल शांति हो
!! जय श्री सूर्य देव !!
Follow Kare Hindu Gods
इस प्यारे रविवार को गहरी साँस लेना
और आराम करना याद रखें।
अपने परिवार, अपने दोस्तों के साथ समय बिताएं
और एक बढ़िया कप चाय का आनंद लें।
!! जय श्री सूर्य देव !!
जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये,
फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार
बस हमेशा खुद को प्रोत्साहित करते रहिये।
!! जय श्री सूर्य देव !!
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं।
हम आपको याद आये या न आएं
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
!! जय श्री सूर्य देव !!
Follow Kare Hindu Gods
!! जय श्री सूर्य देव !!
!! जय श्री सूर्य देव !!
!! जय श्री सूर्य देव !!
टिप्पणियाँ