🙏 करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम🙏
🙏 जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं !!🙏
!! जय_श्री_राम_जय_हनुमान !!
Follow Kare Hindu Gods
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
!!हनुमान शायरी और स्टेटस 135 से 170 तक!!
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम !!
🙏 जय हनुमान 🙏
मेरी आस हनुमान जी मेरा साथ हनुमान जी,
मेरा प्यार हनुमान जी आत्म विश्वास हनुमान जी!
🙏 जय हनुमान 🙏
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
🙏 जय हनुमान 🙏
Bajrangbali status and shayari in hindi |
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
हनुमान जी का नाम ले लिया करो।
🙏 जय हनुमान 🙏
राम राम बोल प्यारे राम राम बोल,
हनुमान जी को पाना है तो राम बोल।
🙏 जय हनुमान 🙏
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर हनुमान जी का हाथ हो।
🙏 जय हनुमान 🙏
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे हनुमान जी का नारा..
🙏 जय हनुमान 🙏
अरे छोड़ो यारा ये इश्क, प्यार, मोहब्बत की बातें
करो हनुमान जी की भक्ति
यूहीं कट जाएंगे बुरे दिन और राते।
🙏 जय हनुमान 🙏
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं. क्योंकि हम महाकाल वाले.
🙏 जय हनुमान 🙏
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर हनुमान जी का हाथ हो
🙏 जय हनुमान 🙏
हनुमान जी ,
तेरा चेला अलग है गलत नही
🙏 जय हनुमान 🙏
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे हनुमान जी,
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे हनुमान जी…!!
🙏 जय हनुमान 🙏
अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस हनुमान जी का भक्त समझो…!!
🙏 जय हनुमान 🙏
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने हनुमान जी की याद आई…!!
🙏 जय हनुमान 🙏
शौक करने की उमर में,
हम हनुमान जी की भक्ति करना सिख गए…!!
🙏 जय हनुमान 🙏
फिक्र करना ही क्यों, फिक्र से होता है क्या
भरोसा रखो मेरे “बजरंग बलि” पर
फिर देखो होता हैं क्या। जय बजरंग बलि।
🙏 जय हनुमान 🙏
समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा हिल जाए संसार सारा
जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा।
🙏 जय हनुमान 🙏
चल रहा हूँ धूप में तो महावीर तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।
🙏 जय हनुमान 🙏
सुबह सुबह लें हनुमंत नाम,
बाबा सिद्ध करे सब काम।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान
🙏 जय हनुमान 🙏
Follow Kare Hindu Gods
जिंदगी आपने दी है,
संभालोगे भी आप
आशा नहीं, विश्वास है
हर मुश्किल से निकालोगे भी आप
🙏 जय हनुमान 🙏
बजरंग जिनका नाम है सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है !
🙏 जय हनुमान 🙏
क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम,
काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान का नाम !
🙏 जय हनुमान 🙏
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
ना मिले खुशी तो गम सह लूंगा,
जिस हाल में बालाजी आप रखें,
हँसकर जिन्दगी जी लूंगा !
🙏 जय हनुमान 🙏
लीला रचने वाले को राजाराम कहते हैं,
संकट हरने वाले को राम भक्त,
हनुमान कहते हैं !
🙏 जय हनुमान 🙏
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
🙏 जय हनुमान 🙏
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.
🙏 जय हनुमान 🙏
भूत-पिशाच निकट नही आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा.
🙏 जय हनुमान 🙏
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना कहते हैं
सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का.
🙏 जय हनुमान 🙏
जिनको श्री राम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !
🙏 जय हनुमान 🙏
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है,
🙏 जय हनुमान 🙏
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान !
🙏 जय हनुमान 🙏
कहते हैं लोग अक्सर की बाबला हूं मैं
उनको क्या पता कि हनुमान का लाडला हूं मैं !!
🙏 जय हनुमान 🙏
अपने लहू में बसा लिया जिसने श्री राम को,
ऐसी भक्ति न देखी कहीं
नमन भक्त हनुमान को !!
🙏 जय हनुमान 🙏
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने हनुमान जी की याद आई,
हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब हम घर से मां की दुआ
और बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर निकलते हैं !!
🙏 जय हनुमान 🙏
राम का हूं भक्त, मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं, मैं दुर्जनों का काल हूं।
साधुजन के साथ हूं, मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं वीर हनुमान हूं !!
🙏 जय हनुमान 🙏
Follow Kare Hindu Gods
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
टिप्पणियाँ