बुधवार गणेश जी का स्टेटस_and_Shayari_Whatsapp_ in_hindi,Wednesday Ganesh Ji Status_and_Shayari_Whatsapp_ in_hindi
बुधवार गणेश जी का स्टेटस_and_Shayari_Whatsapp_ in_hindi
Follow Kare Hindu Gods
चलो खुशियो का जाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम
कुछ अच्छा काम हो जाए
खुशिया बाँट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
श्रींच्या चरणी कर माझे जुळले,
तुझ्या दर्शनाने सर्व काही मिळाले,
तुझ्या येण्याने हर्ष, उल्हास,
सुख, समृध्दी, ऐश्वर्य लाभले,
अशीच कृपा सतत राहू दे
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने
सुख के गीत गाये हैं। जय श्री गणेश।
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
एक दिन सागर ने नदी से पुछा,
कब तक मिलती रहोगी मुझ खारे
पानी से, नदी ने हस कर कहा,
जब तक तुझमे मिठास न आ जाये।।
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
चल रहा हूँ धूप में तो श्री गणेश तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि
भक्ति करते हम श्री गणेश की।
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है!!
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
एक दो तीन चार गणपति जी की जय जयकार
पांच छ सात आठ; गणपति जी है सबके साथ।
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
राहों में है फूल खिले जाते
मनचाहे वरदान मिल जाते
धनी हो चाहे हो गरीब
गणेश दरबार में मस्तक झुकाते।
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
भोला है जिनका मुख
बच्चों के हैं वह प्रिय
भोग उनको जो लगाता
कर देते हैं सब दुख दूर।
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
हम गणेश जी के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर गणेश जी का हाथ हो
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
भक्ति का है नाम गणेशा
शक्ति का है नाम गणेशा
खुशियों का है नाम गणेशा
सुख का हे धाम गणेशा।
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो,
जीवन में आपको सफलता मिले…
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
गणपति जी का स्वागत करो
खुशियों से अपनी झोली भरो
अगले बरस फिर आना
यह दुआ करके उन्हें विदा करो
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
Follow Kare Hindu Gods
सांसे थाम कर रखो, कुछ हलचल होने वाली है,
ढोल ताशे की आवाज़ से गणपति बप्पा आने वाले है!!
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देव,
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!!
ॐ गम गणपतये नमः॥ ॐ गं गणपतये नमः॥
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
मैं इस संसार में सिर्फ एक हीरो को जानता हूं
हे श्री गणेश मैं आपको अपना हीरो मानता हूं
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
प्यार क्या है ये खुद किये बिना समझता नही
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये
गणपति बप्पा के आये बिना समझता नही
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
अच्छे व्यवहार का कोई
आर्थिक मूल्य भले ही न
हो मगर ये करोड़ों दिलों
को जीतने की शक्ति रखता है
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली, अब बाप्पा स्वयं आ रहे है,
गणपति का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जब भी आयी मुझे मुसीबत, उसे गजानंद महाराज ने संभाला है..
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के
गीत गाये हैं
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
ख्वाहिश भले छोटी सी हो
लेकिन उसे पूरा करने के
लिए दिल जिद्दी होना चाहिए
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
तब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
बोलना तो सब जानते है,
मगर कब और क्या बोलना है,
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं
🙏 Jai Shri Ganesh Ji Maharaj 🐀🙏
करतील योग्य वेळी तुमच्या इच्छांची पूर्ती,
भरून साऱ्यांच्या हृदयी उरती गणांचे अधिपती,
सर्वांना सद्बुद्धी देवोत आपले बाप्पा गणपती..
🙏🪔 जय श्री गणेश जी महाराज 🐀🙏
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
Follow Kare Hindu Gods
टिप्पणियाँ