❤️राम रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो रघुपति के दासा❤️
🔱तुह्मरे भजन राम को पावै, जनम जनम के दुख बिसरावै🔱
‼️🌷💐जय श्री राम 🌷जय श्री हनुमान💐🌷‼️
🙏#जय_श्री_राम #जय_हनुमान 🙏
!! जय हनुमान जी की!!
हनुमान शायरी और स्टेटस 91 से 135 तक
शौक करने की उमर में
हम हनुमान जी की भक्ति करना सिख गए।
!! जय हनुमान जी की!!
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
हनुमान जी का नाम ले लिया करो !!
!! जय हनुमान जी की!!
सुन मेरे हनुमान जी वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
!! जय हनुमान जी की!!
Hanuman Shayari and Status in Hindi from 135 |
महक उठेगा मेरा चमन हनुमान जी के दर्शन से,
लौट आएगी खुशबू हनुमान जी के दर्शन से…!!
!! जय हनुमान जी की!!
भजन मंडली साथ हो हनुमान जी का नाम हो,
डरने की कोई बात नही, जब हनुमान जी पास हो…!!
!! जय हनुमान जी की!!
मुश्किलें जीवन की, सारी टल जायेगी,
तू हनुमान जी की भक्ति कर, मंजिल जरुर मिल जाएगी…!!
!! जय हनुमान जी की!!
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम…!!
!! जय हनुमान जी की!!
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं हे पवन पुत्र,
हम सांस भी एहतराम से लेते है…!!
!! जय हनुमान जी की!!
बजरंगबली जिनका नाम हैं,
सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा,
बारम्बार प्रणाम हैं।
!! जय हनुमान जी की!!
हनुमान का नाम है कलयुग में महान,
कोई भी संकट आए भारी,
हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।
!! जय हनुमान जी की!!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं श्रीराम के नशे में चूर रहता हूँ।
!! जय हनुमान जी की!!
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं।
!! जय हनुमान जी की!!
सुबह सुबह लें हनुमान जी का नाम,
बाबा सिद्ध करे सब काम।
!! जय हनुमान जी की!!
सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और
सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”
!! जय हनुमान जी की!!
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
हाथ जोड़कर करूँ विनती
प्रभु रखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो
मेरे पालनहार।
!! जय हनुमान जी की!!
मेरे लिए हर दिन मेरे हनुमान जी का वार है
क्यूंकि हनुमान जी ही मेरा आखिरी प्यार है।
जय श्री राम। !! जय हनुमान जी की!!
पहने लाल लंगोट,
हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।
!! जय हनुमान जी की!!
लंका जला माता सीता को छुड़ाया
यु ही नहीं महाबली बजरंग हनुमान कहलाया।
जय जय श्री राम।।
!! जय हनुमान जी की!!
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता है !
!! जय हनुमान जी की!!
अर्जी मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल !
!! जय हनुमान जी की!!
लाल रंग है तन पर जिनके
श्री राम बस मन में उनके
राम गीत जो गाते है,
बजरंगी कहलाते हैं !
!! जय हनुमान जी की!!
हनुमान है राम को सबसे प्यारे,
वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्री राम को माता सीता से मिलाया !
!! जय हनुमान जी की!!
Follow Kare Hindu Gods
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे !
!! जय हनुमान जी की!!
हनुमान जी की शायरी
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.
!! जय हनुमान जी की!!
हनुमान जी की शायरी
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं.
!! जय हनुमान जी की!!
हनुमान जी की शायरी
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम.
!! जय हनुमान जी की!!
दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं
हनुमान करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में.
!! जय हनुमान जी की!!
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा
जिस घर होता राम-नाम का जाप है
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है.
!! जय हनुमान जी की!!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके,
दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !
!! जय हनुमान जी की!!
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो,
आपसे नजरे मिलाते है तो कैसे मिलाए जब,
आप सूर्य को ही निकल गए थे,
महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं “भूतकाल”
!! जय हनुमान जी की!!
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं !
!! जय हनुमान जी की!!
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !
!! जय हनुमान जी की!!
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
वह अंजनी पुत्र वो हनुमान है !
!! जय हनुमान जी की!!
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं !!
!! जय हनुमान जी की!!
ना जाने किस भेष में आकर
काम मेरा कर जाता है
मैं जो भी मांगू, मैं जो भी मांगू
मेरा हनुमान वो मुझे चुपके से दे जाता है !!
!! जय हनुमान जी की!!
मेरे जिस्म और जान में महावीर नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूं तो यह एहसान तुम्हारा है !!
!! जय हनुमान जी की!!
निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे !!
!! जय हनुमान जी की!!
गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्रीराम का नारा !!
!! जय हनुमान जी की!!
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
!! जय हनुमान जी की!!
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे।
!! जय हनुमान जी की!!
उन भक्तों का सब अभिनंदन करते हैं,
जो दिन रात बजरंगबली का वंदन करते हैं।
!! जय हनुमान जी की!!
हनुमान के भक्तों का विचार सच्चा होता है,
इसलिए तो उनका सभी काम अच्छा होता है।
!! जय हनुमान जी की!!
हनुमान का नाम है कलयुग में महान,
कोई भी संकट आए भारी, हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।
!! जय हनुमान जी की!!
Follow Kare Hindu Gods
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
टिप्पणियाँ