रविवार के लिए 30 सूर्य देव स्टेटस शायरी, 30 Surya Dev Status Shayari for Sunday

रविवार के लिए 30 सूर्य देव स्टेटस शायरी

☀️🌄ऊं सूर्याय नमः!!🌄☀️
🌹💐सुप्रभात मित्रों 💐🌹
#ॐ_आदित्याय_नमो_नम:🙏🏻
सूर्य देव का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बनी रहें, यहीं मंगल कामना करती हूं 🌹🙏🏻

इतवार तो तुझसे प्यार करने का बहाना है,
तेरे साथ उम्र गुजारने का इरादा हैं.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

तुम साथ हो तो हर दिन इतवार है,
वरना हर दिन बेकार है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना, खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻
Follow Kare Hindu Gods
ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल
आते। सब तब दर्शन पाते॥
फैलाते उजियारा, जागता
तब जग सारा। करे सब तब गुणगान॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…॥
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

तेरी याद हर दिन आती है
और बड़ा सताती है,
इतवार छुट्टी का दिन होता है
कमबख्त ये भी भूल जाती है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

अबकी बार ऐसी सरकार बनाएं,
जो हफ्ते में दो इतवार लाएं.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

कागज की कश्तियों को
भी अब पतवार चाहिए,
अब आशिक को मोहब्बत
में भी इतवार चाहिए.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

तेरी मुलाक़ात लगे इतवार सा,
तू ना मिले तो हर दिन लगे बेकार सा.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

पूरे हफ्ते का थकान मिटाता हूँ,
जब सुकून से परिवार संग इतवार मनाता है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

मुझ पर अनुकंपा करें। मेरे द्वारा श्रद्धा-भक्तिपूर्वक दिए गए
इस अर्घ्य को स्वीकार कीजिए, आपको
बारंबार शीश नवाता हूं
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोय जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के सोया जाए
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

गरीब के हिस्से में कोई इतवार नही आता है,
इस दिन तो काम और अधिक बढ़ जाता है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

आपके लिए खुशियों की आई हैं बरसात,
बिखरे हुए ख्वाबों को सजाएं खिलौने।
रविवार की सुबह हो आपके लिए मधुर,
आपकी जिंदगी बने खुशियों का संगम।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

चांदनी रातों के बाद आई है सुबह,
हर एक आंख खोलो और लो नयी उम्मीद की सुबह।
प्रकाशमयी सूरज आपको चिढ़ाए,
हर एक दिल को प्यार से गुदगुदाए।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻
Follow Kare Hindu Gods

मेरी सोमवार सी जिन्दगी में तुम इतवार हो जाना,
मैं ताजा खबर और तुम सुबह का अखबार हो जाना.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

सुकून के पलों में भी करार कहाँ आता है,
अब वो पहले जैसा इतवार कहाँ आता है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

हर रंग में खिले आपके ख्वाब,
मुस्कानें बिखराएं आपके होंठों पर।
आपका मन भरे खुशियों के संग,
सुबह की खुशबू में रंग जाएं आपके दिन।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

सपनों की उड़ान लेकर आप चले,
हर कठिनाईयों को पार करें आप।
रविवार की सुबह लाये सबके लिए शांति,
खुशियों का आयाम बढ़ाएं आप।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

गरीब के हिस्से में कोई इतवार नही आता है,
इस दिन तो काम और अधिक बढ़ जाता है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

ये रविवार की सुबह आपके लिए बनी हैं,
मंगलमय और शुभ हो आपकी हर चाहत।
आप खुश रहें, प्रसन्न रहें और सदैव स्वस्थ रहें,
यही मेरी कामना हैं, आपको सुबह की शुभकामनाएं।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

सुबह की पहली किरण,
आपके घर आये बधाईयाँ बहाये।
खुशियों का हर पल हो साथ,
मंगलमय हो आपका रविवार रात-दिन।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻
‘इतवार‘ में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है पर ‘सुकून‘ नजर नही आता.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

इस टूटे दिल के लिए करार से कम नही,
उनका इक पल दीदार किसी इतवार से कम नही.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

मैंने इतवार को यूँ खूबसूरत बनाया है,
चाय पर उनकी यादों को बुलाया है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

धूप में खिले फूलों की मिठास हैं,
खुशियों की बरसात हर एक आवाज़ हैं।
रविवार का दिन हैं आपके सपनों का आगाज़,
हर एक ख्वाहिश को पूरा करें और सुखी रहें आप हमेशा।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

सुबह की धूप आपको बहुत संवेदनशील कर रही हैं,
आपकी आंखों में नई ख्वाहिशों की चमक हैं।
ये रविवार का दिन आपके लिए सुखद हो,
खुशियों से भरा रहे आपका मन, तन और घर।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

आँधी और तूफान से डर नहीं,
आपका हौसला और उम्मीदें बहुत हैं।
सोचो मत, बस आगे बढ़ो, रविवार का दिन हैं,
खुशियों से आपको आबाद करो।
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

रविवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान…
दिनेश के उदय होने से सभी जीव जंतुओं में पड़ते हैं प्राण।
पूरे हफ्ते का थकान मिटाता हूँ,
जब सुकून से परिवार संग इतवार मनाता है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

मैंने इतवार को यूँ खूबसूरत बनाया है,
चाय पर उनकी यादों को बुलाया है.
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻

मुस्कुराये और उठ जाये अपने रविवार को अच्छा बनाये
कुछ नया सीखे या सिखाये ध्यान रखे ये व्यर्थ ना हो जाये
🙏🏻🔱शुभ रविवार जय सूर्य देव 🔱🙏🏻
Follow Kare Hindu Gods

टिप्पणियाँ