Shri Ram Shayari Hindi and Status
श्री राम शायरी हिंदी और स्टेटस
सुबह-सुबह ले श्री राम का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे श्री राम
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे बाबा
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं श्री राम
हम सांस भी एहतराम से लेते है
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
आंखे जब भी मैं बंद करू श्री राम तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
प्यार का मतलब शरीर कभी नहीं होता,
वो आत्मा से होता हैं, जैसे भरत जी को #श्रीराम जी से था।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि
भक्ति करते हम श्री राम की।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
एक दिन श्री राम की भक्ति में खो जाऊँगा मैं,
एक दिन श्री राम की भक्ति में मग्न हो जाऊंगा मैं।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
श्री राम जी की भक्ति में मग्न हो जाना
मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत लम्हा है!
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
आज जय श्री राम की बात होने दो
मुझे श्री राम की भक्ति में खो जाने दो
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
अनपढ़ लोगो की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची हुई हैं साहब,
वरना पढ़े हुए कुछ लोग तो राम राम बोलने में भी शरमाते हैं।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें !
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को श्रीराम बोलते हैं
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
आओं मिलकर करें साधना,
दिव्य शक्ति के तंत्र की…
गूँजे फिर जयकार धरा पर,
सत्य सनातन धर्म की…
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
हे मेरे प्रभु श्रीराम…
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए…
ना ऊँची हस्ती चाहिए…
मुझे तो हे प्रभु आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए…
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
मैं जय श्री राम लिखूंगा,
तुम मुझे कट्टर समझ लेना।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
महाकाल की भस्म के लिये दुनिया भुला देंगे,
तो सोचो श्रीराम के मंदिर के लिये कितनो को सुला देंगे।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो,
बहुत कीमती हैं जय श्री राम का नाम, जय सियाराम बोलना कभी छोड़ा ना करो।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी,
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम श्रीराम के चरणों के वासी है, वहाँ तेरी भी कोई औकात नही ~ जय श्रीराम
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
कुछ लोग इश्क करते होगे।
हम श्री राम की भक्ति करते है।
वह लोग इश्क में मरते होगे।
हम श्री राम की भक्ति के लिए मरते है।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
सुबह शाम एक नाम बोल
जय जय जय श्री राम बोल
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
घर घर दीप जलाये हैं
हमारे आराध्य राम जी जो आए है।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
नाम जब भी श्री राम का लेता
मुझे खुशियां वही देते।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
महक उठेगा मेरा चमन श्री राम के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू श्री राम के दर्शन से
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें श्री राम के इंतजार में .....ll
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
भजन मंडली साथ हो श्री राम का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब श्री राम पास हो।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में श्री राम का वास होता हैं।
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान
!! 👏 जय_श्री_राम👏!!
टिप्पणियाँ