कहानी – क्यूँ दिया युधिष्ठिर ने माता कुंती को श्राप

कहानी – क्यूँ दिया युधिष्ठिर ने माता कुंती को श्राप

माहाभारत के अनुसार, एक समय कुंती ने सूर्या देवता को आपत्तियाँ बुझाने के लिए मन्त्र जानने का वर प्राप्त किया था। कुंती ने वह मन्त्र सूर्या देव को प्रयोग करके उसकी शक्ति का परीक्षण करने का निर्णय लिया। उस मन्त्र के प्रभाव से कुंती के समक्ष सूर्या देव के सामने आए और उसने एक अत्यंत तेज और उज्ज्वल अदृश्य सूर्यपुत्र को देखा।
कुंती को एक अचानक उत्साह ने जापता हुआ, उन्होंने आत्मसमर्पण और उत्साह में कह दिया कि "यदि मैं आगामी किसी समय किसी पुरुष को पुत्र होने की आशीर्वाद देना चाहती हूँ, तो तुम होगे।"इसके बाद, कुंती ने यह बात भूल गई और अपने पति के साथ साथ उनके बिना आपत्तियाँ सुलझाने के लिए उनके जन्मग्रंथ मंदिर के सामने रख दिए। इस प्रकार, उनके वर प्राप्त करने का समय आया और वे पहले युधिष्ठिर को जन्म देने वाली थीं। जब सूर्यपुत्र कुंती के सामने आए, तो कुंती को यह याद आया कि उन्होंने सूर्या देव से वचन दिया था कि वह जो भी वर पाएंगी, उसे स्वीकार करेगी। इस पर, कुंती ने अपने पहले पुत्र युधिष्ठिर को अपना वचन याद दिलाकर उसे बोला कि उन्हें उसे माता मानकर बुलाएंगी। इसके बाद, उसने अपने चारों पुत्रों को जन्म दिया और उन्हें उनके पिता के बिना उपचारित किए मंदिर के बाहर छोड़ दिया।

यही कारण है कि युधिष्ठिर ने माता कुंती को उनकी भूल चुकाने के लिए श्राप दिया कि वह अपने पति के साथ उनकी अनुसरण करने का अधिकार नहीं रखेंगी। यह घटना महाभारत महाकाव्य के प्रमुख पर्व में घटित हुई थी और इसे कुंती की भूल की कहानी के रूप में जाना जाता है।क्यूँ दिया युधिष्ठिर ने माता कुंती को श्राप ऐसे ही कई प्रश्न महाभारत की कथाओं में छिपे हुए हैं | महाभारत ग्रन्थ में ऐसे कई तथ्य हैं जो वर्तमान की मान्यताओं को चरितार्थ करते हैं  महाभारत कहानी  का एक संकलन आप पाठको के लिए तैयार किया जा रहा हैं जो आपकी जिज्ञासुओं को शांत करता हैं आपने सुना ही होगा कि महिलाओं के पेट में बात नहीं पचती यह क्यूँ और कैसे हुआ ? आपको आश्चर्य होगा इसका संबंध महाभारत काल से जुड़ी एक घटना से हैं  यह एक श्राप हैं जो धर्मराज युधिष्ठिर ने समस्त औरत जाति को दिया  क्यूँ दिया युधिष्ठिर ने माता कुंती को श्राप जाने पूरी घटना

क्यूँ दिया युधिष्ठिर ने माता कुंती को श्राप

सभी जानते हैं कि माता कुंती के पाँच पुत्र थे जिनमे युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल एवम सहदेव  नकुल और सहदेव कुंती की सौतन माद्री के पुत्र थे |लेकिन कुंती का एक और पुत्र था वो था महापराक्रमी कर्ण जिसे कुंती ने जन्म के समय ही त्याग दिया था  क्यूँ हुआ था ऐसा जाने विस्तार से कुंती धरमपरायण नारी थी जो सदैव सेवा और पुण्य के कार्य करती थी  एक बार उन्होंने सच्चे दिल से ऋषि दुर्वासा की सेवा की जिससे प्रसन्न होकर ऋषि दुर्वासा ने उन्हें एक मंत्र दिया जिसके प्रभाव से कुंती जिस भी देवता से संतान प्राप्ति की इच्छा रखेंगी  उसे प्राप्त होगा और इससे कुंती के कोमार्य पर कोई हानि ना होगी  यह आशीर्वाद प्राप्त कर कुंती जब अपने राज महल आई  उसके मन में विचार आया कि क्यूँ न इस मंत्र का प्रयोग करके देखे और उसने सूर्य देवता का आव्हान किया जिसके फलस्वरूप उन्हें कर्ण की प्राप्ति हुई जिसे देख कुंती भयभीत हो गई कि अब वे इस बालक को कैसे अपने साथ रख पाएंगी  बिना विवाह के इस पुत्र को साथ रखने से कुंती एवम पुत्र दोनों के चरित्र पर सवाल उठेंगे  इस तरह से बालक का जीवनव्यापन दूभर हो जायेगा अतः वे कठोर मन से कर्ण को त्यागने का निर्णय लेती हैं 

कई वर्षो बाद, कर्ण जब युवा होता हैं दुर्भाग्यवश उसकी मित्रता दुर्योधन से हो जाती हैं और वे महाभारत के इस प्रचंड युद्ध में अपने ही सगे भाईयों के विरुद्ध लड़ता हैं लेकिन फिर भी कुंती यह सच अपने अन्य पाँच पुत्रो से कह नहीं पाती जिसके फलस्वरूप कर्ण अर्जुन के हाथों वीरगति को प्राप्त होता हैं  जिसकी खबर मिलने पर कुंती दौड़ती हुई रणक्षेत्र में आती हैं और युधिष्ठिर से कर्ण का अंतिमसंस्कार करने कहती हैं जिस पर कर्ण कुंती से इसका कारण पूछते हैं तब कुंती सभी को पूरा सच बताती हैं  जिससे दुखी होकर युधिष्ठिर अपनी माता कुंती को श्राप देते हैं कि जिस सत्य को छिपाने से भाई के हाथो भाई की मृत्यु हुई ऐसे सत्य कभी कोई नारी जाति अपने भीतर छिपा नहीं पायेगी तब ही से यह कहा जाता हैं कि कभी किसी नारी के पेट में कोई रहस्य नहीं रह सकता  लोक लज्जा के कारण कुंती ने ऐसा त्याग किया बेटे के सामने होते हुए भी वो उसे अपना ना सकी और भाई के हाथों का भाई का वध हुआ  ऐसी ही रोचक कथाओं से सजा हुआ हैं महाभारत का इतिहास | इस पौराणिक कथाओं से ही हमें कई प्रचलित परम्पराओं के कारण पता चलते हैं 

टिप्पणियाँ